New Delhi: श्रद्धा मर्डर केस में एक नई जानकारी सामने आई है. पुलिस जांच में पता चला है कि श्रद्धा की हत्या करने के कुछ दिन बाद आफताब ने अपने कमरे में एक लड़की को भी बुलाया था. वह उस लड़की के साथ उसी कमरे में सोया था, जिसमें उसने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. लड़की के आने से पहले ही आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर बेड में छिपा दिया था.
डेटिंग ऐप के जरिए बुलाया था
आफताब पूनावाला इस समय पुलिस हिरासत में है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि श्रद्धा की हत्या के 20-25 दिन बाद एक अन्य लड़की को डेटिंग ऐप के जरिए एक लड़की को आफताब ने अपने घर बुलाया था. उस लडक़ी के साथ आफताब ने सेक्स भी किया था. लड़की के आने से पहले आफताब ने श्रद्धा के कई बॉडी पार्ट्स को फ्रीज से निकाल कर कबर्ड में में छिपा दिया था. जिससे अगर वो लड़की फ्रीज खोले तो उसे पता न चल जाए कि घर में क्या हुआ है.
इस बीच यह भी पता चला है कि आफताब श्रद्धा के साथ हिमाचल घूमने गया था. वहां आफताब की मुलाकात बद्री नाम के एक शख्स से हुई थी. बद्री दिल्ली के छतरपुर इलाके का रहने वाला था. उसके कहने पर ही श्रद्दा और आफताब छतरपुर में रहने लगे थे.
दोस्त को श्रद्धा ने बताया था यह राज
इस बीच श्रद्धा के एक दोस्त लक्ष्मण ने दावा किया है कि उसकी श्रद्धा से अंतिम बातचीत जुलाई में हुई थी. उसके बाद से श्रद्धा से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया. लक्ष्मण के मुताबिक आफताब और श्रद्धा में बहुत झगड़े होते थे. लक्ष्मण ने बताया है कि एक बार तो ऐसा झगड़ा हुआ था कि श्रद्धा ने उसे मैसेज कर कहा कि मुझे आज यहां से लेकर चलो नहीं तो ये मुझे मार डालेगा. उस बार हमने आफताब को कहा भी था कि मामले को पुलिस में लेकर जाएंगे. लेकिन श्रद्धा ने तब मना कर दिया था.
श्रद्धा हत्याकांड का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस ने सोमवार को किया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. वह आफताब पर शादी का दवाब बना रही थी. पुलिस के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े किए थे. उसने 18 दिन में शव के इन टुकड़ों को जंगलों में फेंक दिया था. आफताब को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और शव के अवशेष बरामद करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें