Delhi AAP News: आम आदमी पार्टी 4 जनवरी से मैं भी केजरीवाल' जनसंवाद अभियान की शुरुआत करने वाली है. AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने शनिवार को कहा कि हस्ताक्षर अभियान की सफलता के बाद अब उनकी पार्टी 4 जनवरी से 'मैं भी केजरीवाल' सार्वजनिक संवाद पहल शुरू करेगी. आपको बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अगर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए इसपर जनता की प्रतिक्रिया लेने के लिए 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलाया गया था.


4 जनवरी से शुरू होगा 'मैं भी केजरीवाल' जनसंवाद अभियान
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बताया कि 4 जनवरी से शुरू होने वाले 'मैं भी केजरीवाल' जनसंवाद अभियान के लिए पार्टी ने एक बैठक बुलाई जिसमें AAP कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर अभियान की सफलता और पार्टी कैडर के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई. बैठक को संबोधित करते हुए संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आप सबको बधाई देना चाहता हूं कि आपने 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. हमारी पार्टी दिल्ली के घर-घर तक पहुंचने में कामयाब हुई. इस अभियान में जितना सोचा था उससे ज्यादा सफलता मिली. 4 जनवरी से शुरू हो रहे जन संवाद में पार्टी के सभी विधायक, मंत्री और पार्षद हिस्सा लेंगे.


‘मोदी सरकार षड्यंत्र रच रही है’
राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमारे मुख्यमंत्री को जेल भेजने के लिए षड्यंत्र रच रही है. हम सीएम केजरीवाल को किसी भी हालत में गिरफ्तार नहीं होने देंगे. सीएम केजरीवाल ने अब तक जितने काम किए है इतने किसी ने नहीं किए. दिल्ली के लोग केजरीवाल से बहुत प्यार करते है इसलिए उन्होंने केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुना है. 


यह भी पढ़ें:Weather Update: शीतलहर की चपेट में दिल्ली, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें IMD ने क्यों जारी किया येलो अलर्ट?