PM Narendra Modi: 8 मिनट तक पीएम से मुलाकात के बाद बोले निलेश- दिल्ली मेट्रो का दरवाजा खुलते ही जब सामने दिखे पीएम तो...!
DU Student Nilesh: पीएम से इस तरह मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायसरल होने केबाद घर वालों और रिश्तेदारों ने मुझसे इस बारे में पूछा. उनसे यह मुलाकात हमेशा याद रहेगी.
![PM Narendra Modi: 8 मिनट तक पीएम से मुलाकात के बाद बोले निलेश- दिल्ली मेट्रो का दरवाजा खुलते ही जब सामने दिखे पीएम तो...! After meeting PM Narendra Modi for 8 minutes, DU Student Nilesh Rai said This meeting with him will always be remembered PM Narendra Modi: 8 मिनट तक पीएम से मुलाकात के बाद बोले निलेश- दिल्ली मेट्रो का दरवाजा खुलते ही जब सामने दिखे पीएम तो...!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/df5d8b8be5d61b67fb8e589347a273e51688193556990645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंचें थे. जहां उन्होंने छात्रों शिक्षकों को संबोधित करने के साथ कई सौगात भी दी, लेकिन पीएम मोदी के दिल्ली मेट्रो में सफर करने की चर्चा ज्यादा सुर्खियों में है. मेट्रो में सफर के दौरान उन्होंने कुछ छात्रों से भी मुलाकात और बात की. मेट्रो में सफर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र निलेश राय की भी बातचीत हुई.
एबीपी लाइव से खास बातचीत पीएम से बातचीत के बारे में नीलेश ने कहा कि मेट्रो का दरवाजा खुलते ही अचानक पीएम नरेंद्र मोदी सामने दिखे. नीलेश राय दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं और गोरखपुर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. बातचीत के दौरान निलेश ने बताया कि कल विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली मेट्रो से जा रहा था. अपनी नियमित रूट लोक कल्याण मार्ग पर दिल्ली मेट्रो रूकती है और जैसे ही दरवाजा खुला, सामने प्रधानमंत्री मोदी को देखकर काफी हैरान हो गया. प्रधानमंत्री जब हमारे ठीक बाएं तरफ आकर बैठ जाते हैं तो यह पल मेरे लिए और अति उत्साहित वाला था. इसके बाद पीएम ने सभी से हालचाल पूछा और यह भी जानने का प्रयास किया कि सभी लोग भारत के किस-किस राज्य से आए हैं.
रोजगार के विषयों पर छात्रों से हुई बात
निलेश राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान सभी से रोजगार संबंधित विषय पर बात की और कहा कि अपनी काबिलियत और हुनर के आधार पर ही लक्ष्य का चयन करिए. देश के लिए योगदान दीजिए. अधिक से अधिक संख्या में जॉब देने के लिए आप सभी तत्पर रहिए. लगभग 8 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी से सभी की बातचीत हुई और इस दौरान हमने भी जी-20 के आयोजन से लेकर भारत के सफल नेतृत्व के लिए उन्हें बधाई दी.
मित्रों ने दी बधाई, पीएम से ये मुलाकात याद रहेगी
निलेश ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से मेट्रो में मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के साथी मित्रों ने मुझे बधाई दी और कहा की यह जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण होता है, जब देश के प्रधानमंत्री से आप इस तरह मिल रहे हों. शाम के बाद घर वालों और रिश्तेदारों ने भी फोन कर मुझसे इस मुलाकात के बारे में पूछा. निश्चित ही प्रधानमंत्री से यह मुलाकात हमेशा याद रहेगी.
यह भी पढ़ेंः Delhi Tomato Price: टमाटर का टॉर्चर कब तक, मंडी के कारोबारी ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)