Delhi News: कांग्रेस समर्थित छात्र इकाई एनएसयूआई के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भी 22 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2023 के लिए दो घोषणापत्र जारी करने का फैसला लिया है. इससे पहले घोषणा पत्र तैयार करने से पहले एबीवीपी ने छात्रों से सुझाव मांगे थे. एबीवीपी ने बताया है कि एक घोषणा पत्र छात्रों के लिए, जबकि दूसरा महिलाओं के लिए जारी होगा। 


महिला स्वास्थ्य पर जोर


एबीवीपी सोमवार को घोषणा पत्र जारी कर सगती है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने कहा कि दोनों ही घोषणापत्र एक साथ जारी किए जाएंगे। आशुतोष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोविड-19 के बाद के समय में छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों में वृद्धि हुई है। हमारा घोषणापत्र उनके लिए अधिक ध्यान केंद्र और परामर्शदाताओं की मांग करेगा। संघ छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करेगा। ’’


एबीवीपी की प्राथमिकता में हॉस्टल और बुनियादी सुविधाएं


आशुतोष सिंह ने कहा कि एक और मुद्दा जिसका उल्लेख घोषणापत्र में किया जाएगा, वह कॉलेज के छात्रावास और बुनियादी ढांचे का होगा। एबीवीपी के उम्मीदवारों रविवार को मालवीय नगर, हडसन लेन, विजय नगर और सत्य निकेतन सहित विभिन्न छात्रावासों में संपर्क अभियान चलाया।


NSUI आज जारी करेगी महिला घोषणा पत्र


वहीं, कांग्रेस से संबद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने भी महिलाओं के लिए एक घोषणापत्र जारी करने की घोषणा की है, जो सोमवार को जारी किया जाएगा। एनएसयूआई ने छात्रों के लिए घोषणा पत्र शनिवार को जारी किया।



यह भी पढ़ें:  दिल्ली सेवा विभाग ने सौरभ भारद्वाज से सचिव की सेवा पर विचार करने की अपील, DANICS अफसर पर है कदाचार के आरोप