देश में आम आदमी को लगातार महंगाई का झटका लग रहा है. पेट्रोल डीजल के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के अनुसार बुधवार से सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 50 पैसे का इजाफा किया गया है. वहीं, PNG की कीमत 1 रुपये प्रति SCM बढ़ाई गई है.  


 इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. हाल ही में तेल कंपनियों ने एलपीजी की कीमतें बढ़ाई थीं. नई कीमतें लागू होने के बाद पीएनजी की कीमत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 35.86 रुपये प्रति एससीएम होगी. इन शहरों में सीएनजी 61.58 रुपये प्रति किलो बिकेगी और गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत अब 34.81 रुपये प्रति एससीएम और सीएनजी की कीमत 67.37 रुपये प्रति किलोग्राम है.


रेवाड़ी में सीएनजी 69.48 रुपये प्रति किलो और करनाल व कैथल में 67.68 रुपये किलो बिकेगी. रेवाड़ी और करनाल में पीएनजी की कीमत 35.42 रुपये प्रति एससीएम होगी. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 66.26 रुपये प्रति किलोग्राम होगी और पीएनजी की कीमत 39.37 रुपये प्रति एससीएम होगी.


Delhi News: दिल्ली में 48 साल बाद मकान मालिक को वापस मिलेगी दुकान, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला


तेल और गैस की कीमत में हुआ इजाफा रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक गैस और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि बताई जा रही है. पिछले दो दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल 1.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है.यूक्रेन संकट के चलते एलपीजी और सीएनजी सहित कीमतों और अन्य वस्तुओं के और बढ़ने की उम्मीद है.