Eid 2023 News: दिल्ली के बाजारों में ईद की खरीदारी को लेकर अब चहल-पहल चरम पर दिखाई देने लगी है. रमजान के बाद अब ईद की तैयारी को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है. भारी संख्या में दिल्ली के चर्चित बाजारों में लोग अपने परिवार के साथ खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. चाहे बात हो खानपान के दुकानों या कपड़े, साज सजावट, ज्वेलरी, चप्पल, जूते की ही क्यों न हो, दुकानों पर भारी संख्या में लोग अपने पसंदीदा सामानों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.


दिल्ली के सबसे चर्चित बाजार कहे जाने वाले लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट की गुरुवार देर रात को कुछ ऐसी तस्वीर देखने को मिली. वैसे तो यह बाजार सालों साल गुलजार रहता है लेकिन इन दिनों लाजपत नगर मार्केट की रौनक कुछ अलग ही देखी जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी बाजार की रौनक चकाचौंध करने वाली है. भारी संख्या में लोग भी मिडनाइट तक खरीदारी करते दिखे. 


सबसे ज्यादा ड्राइ फ्रूट्स की खरीदारी


दरअसल, रमजान के बाद ईद पर अनेक प्रकार के खास व्यंजन लोगों द्वारा तैयार किए जाते हैं, जिसमें सबसे अधिक इस्तेमाल ड्राइ फ्रूट्स का किया जाता है. जैसे काजू, किशमिश, मुनक्का बादाम, अखरोट आदि. लाजपत नगर स्थित ड्राई फ्रूटस के  दुकानदार रविंद्र कपूर ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि रमजान और ईद के मौके पर बाजारों में ड्राई फ्रूट के दामों में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है. बादाम के दाम 570 से 600 रूपये प्रति किलो है. किशमिश के दाम 250 से 270 रुपये प्रति किलो और काजू के दाम 575 से 600 प्रति रुपये किलो देखे जा रहे हैं. वैसे इन दिनों ड्राई फ्रूट की खरीददारी के लिए भी खास तौर पर रोजा रखने वाले रोजेदार और ईद पर खास व्यंजन बनाने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक देखी जा रही है.


कपड़े की दुकानों पर भी  दिखी चहल-पहल


लाजपत नगर का सेंट्रल मार्केट लेटेस्ट फैशन और डिजाइन वाले कपड़ों के लिए खासतौर पर जाना जाता है. मार्केट में कपड़े की दुकानों पर भी लोगों की खासी भीड़ देखी गई. अपने बच्चों व परिवार के साथ लोग पहुंच रहे हैं और भारी संख्या में यहां पर कपड़ों की खरीदारी करते हुए भी देखे जा रहे हैं. अपने परिवार के साथ खरीददारी के लिए पहुंचे सोहेल सिद्धकी ने बातचीत के दौरान बताया कि पूरे साल में एक बार आने वाले ईद को लेकर बच्चों में खासतौर पर उत्साह रहता है और हम आज अपने पूरे परिवार के साथ कपड़ों की खरीददारी के लिए लाजपत नगर स्थित इस मार्केट में आए हैं. ईद की तैयारी और कपड़ों की खरीदारी को लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं.


साज-सजावट की दुकानों पर उमड़ी भीड़


घरों के सजावट, डेकोरेशन, लाइटिंग लैंप संबंधित सामानों को खरीदने के लिए भी दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. मार्केटिंग के लिए पहुंचे लोगों ने कहा कि बदलते दौर में खास सामानों पर महंगाई का भी प्रभाव देखा जा रहा है, लेकिन त्योहार का उमंग और उत्साह सब पर भारी है. वैसे, ईद नजदीक आने तक यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि दिल्ली के अन्य प्रमुख बाजारों की भी क्या कुछ खास तस्वीर निकल कर सामने आती है.


यह भी पढ़ें:  Delhi MCD school News: दिल्ली के MCD स्कूल्स भी बनेंगे वर्ल्डक्लास, 400 करोड़ का बजट जारी, आगे भी नहीं होगी...