Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद CM अरविंद केजरीवाल बोले- मुझे उम्मीद आप सभी हैं सुरक्षित
Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था. भूकंप के झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस हुए. भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
![Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद CM अरविंद केजरीवाल बोले- मुझे उम्मीद आप सभी हैं सुरक्षित After the earthquake tremors in Delhi-NCR CM Arvind Kejriwal said I hope all of u are safe Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद CM अरविंद केजरीवाल बोले- मुझे उम्मीद आप सभी हैं सुरक्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/e45a9493333e2b1a38369bbc69a250cb1667466859059426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मंगलवार और बुधवार की दरमियनी रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. इस बीच बुधवार की सुबह भूकंप के झटकों को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मुझे उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं.'
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मंगलवार-बुधवार की दरमियनी रात में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था. राजधानी के कई इलाकों में रात लगभग 1.57 बजे लोग इन भूकंप के झटकों से अचानक जग गए. ऐसे में दहशत का माहौल बन गया.
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: CM केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट? BJP ने की मांग
जमीन से 10 किमी की गहराई में था भूकंप का केंद्र
भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था. फिलहाल भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए.
जानिए भूकंप क्यों आता है?
भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल की वजह से भूकंप आता है. पूरी धरती 12 टेक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इन प्लेटों के टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहा जाता है. धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल 4-5 मिमी अपनी जगह से खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी के नीचे से खिसक जाती है, तो कोई दूर हो जाती है. इस दौरान जब प्लेटें आपस में टकराती हैं, तो भूकंप आता है. इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं।. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है. इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)