Delhi Congress News: अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है राजधानी दिल्ली में भी विरोध तेज हो गया है सोमवार को दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रेन को रोक लिया और सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी की इतना ही नहीं कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए और अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
जिसके चलते शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर आ रही ट्रेनों और यहां से जा रही ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर देखने को मिला हालांकि तुरंत मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे. लेकिन प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठकर और जमकर नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद आरपीएफ जवानों और पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने का प्रयास किया. दिल्ली में शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर खड़ी रेल गाड़ी संख्या 12439 को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोक दिया और वहां खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे, इस दौरान प्रदर्शनकारी अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे.
सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
इसके साथ ही बड़ी संख्या में हिसार से प्रदर्शनकारी दिल्ली कूच कर रहे हैं. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक कई युवाओं को हरियाणा के सापला में भी रोका गया है. टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हरियाणा से दिल्ली कूच कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिंघु बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा दिल्ली के जंतर मतर पर भी पुलिस से सुरक्षा बढ़ा दी है चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
दिल्ली के जंतर मंतर के साथ कनॉट प्लेस में भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इसके साथ ही दिल्ली के आउटर सर्कल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और अग्निपथ स्कीन खिलाफ अपना विरोध जताया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले गई.
यह भी पढ़ें: