(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले कन्वर्जन चार्जेस को लेकर 'आप' और बीजेपी आमने-सामने, जानें पूरा मामला
दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले सभी पार्टियो चुनावों को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. AAP ने BJP पर कन्वर्जंस शुल्क नहीं देने पर दुकान सील करने का आरोप लगाया है.
Delhi News: दिल्ली नगर निगम की 272 सीटों पर चुनाव से पहले निगम के अलग-अलग मुद्दे सामने आ रहे हैं सभी पार्टियो चुनावों को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है निगम में विपक्ष की भूमिका में खड़ी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर दिल्ली के व्यापारियों से कन्वर्जंस शुल्क नहीं देने पर दुकानें सील करने का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी की ट्रेड इन इंडस्ट्री विंग के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा है कि पुरानी दिल्ली के व्यापारियों को बीजेपी शासित एमसीडी धमका रही है और कन्वर्जन चार्जेस को लेकर नोटिस भेजे जा रहे हैं और यह चार्जेस नहीं भरने पर उनकी दुकानें सील करने की धमकी दी जा रही है.
वॉल्ट सिटी के व्यापारियों को भेजा जा रहा है नोटिस
बृजेश गोयल का कहना है कि पुरानी दिल्ली के वॉल्ट सिटी के 2 लाख व्यापारी जो 1962 के पहले से बसे हुए हैं यह जानते हुए भी नॉर्थ एमसीडी कन्वर्जन शुल्क को लेकर उन्हें नोटिस भेज रही है, उनका कहना है कि यह बाजार मुगलकालीन से बने हुए हैं जो कि पहले से ही एक कमर्शियल मार्केट है ऐसे में वहां पर शुल्क लेने का कोई तुक नहीं है, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी निगम में पिछले 15 सालों से है और अब तक एमसीडी लगभग व्यापारियों से 5000 करोड़ का कन्वर्जन शुल्क ले चुकी है उन्होंने कहा कि व्यापारियों को धमकाया जा रहा है उन्हें लूटा जा रहा है लेकिन एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो इन सभी नोटिस को निरस्त कर दिया जाएगा.
आप लगा रही है बेबुनियाद आरोप
वही इन आरोपों को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन ने कहा की आम आदमी पार्टी निगम पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है, उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली का वॉल्ट सिटी स्पेशल जोन में नहीं आता ऐसे में इस क्षेत्र से कन्वर्जन चार्ज नहीं लिए जा सकते यह बिल्कुल सही बात है, लेकिन निगम ने जो नोटिस लोगों को भेजे हैं उसमें केवल 5 फ़ीसदी लोग ही शामिल हैं, जिन्हें कन्वर्जन चार्ज को लेकर नोटिस भेजे गए हैं और वह ऐसे लोग हैं जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है.
जिन लोगों को नोटिस भेजे गए हैं उसमें वह लोग शामिल हैं जिन्होंने दुकानों को तोड़कर नई तरीके से कंस्ट्रक्शन किया या फिर ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य करवाया, उन्हीं लोगों को यह कन्वर्जन चार्ट के नोटिस भेजे गए हैं. अन्यथा सभी लोगों को नॉर्थ एमसीडी की तरफ से कन्वर्जन चार्ट को लेकर नोटिस नहीं भेजे गए हैं आम आदमी पार्टी केवल व्यापारियों को बरगलाने का काम कर रही है.'
यह भी पढ़ें:
Delhi News: ग्रिल के पास खड़ा था आठ साल का बच्चा, 16वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई मौत