दिल्ली के मानसून से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सतर्क है, क्योंकि बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की काफी समस्या रहती है. हालांकि अब दिल्ली यातायात पुलिस ने 211 जलभराव वाली जगहों की पहचान की है और इसके लिए सभी संबंधित नागरिक एजेंसियों, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग को भी जानकारी दे दी है. जिसमें कहा गया है कि बारिश से पहले ही कुछ नालों की सफाई हो और ऐसी जगह समय होते ठीक कर दी जाएं.
इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के 147 स्थानों में से 132 जलभराव वाले स्थान पीडब्ल्यूडी के अधीन हैं. अधिकारियों ने कहा कि कई इलाकों में साफ सफाई का काम शुरू हो गया है और पहला फेज 15 जून तक पूरा हो जाएगा. इस बार हमने 15 महत्वपूर्ण स्थानों की भी पहचान की है, जहाँ लगभग 7-7.5 लाख लीटर की क्षमता वाले भूमिगत सम्प और 500 से अधिक के साथ स्थायी पंप हाउस हैं. पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तुरंत पानी छोड़ने के लिए हॉर्सपावर का निर्माण किया जा रहा है.
विभाग द्वारा अधिक पानी के नालों का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है जो प्रति घंटे 60 लाख लीटर पानी निकालने की क्षमता रखेगा. इसके साथ ही अधिक जल निकासी के लिए प्रहलादपुर अंडरपास, डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने आईपी एस्टेट, जखीरा फ्लाईओवर के नीचे, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, लोनी रोड राउंडअबाउट, आजादपुर मार्केट अंडरपास सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा सभी जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) जलभराव के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक कर रहे हैं. जिनका कहना है कि हमने इस साल की शुरुआत में अपनी मानसून की तैयारी शुरू कर दी है, सभी इंजीनियरों और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
India Gate: 1971 युद्ध का पूरा स्मारक नेशनल वॉर मेमोरियल में शिफ्ट, उल्टी राइफल और हेलमेट हटाया गया
पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले ही विभाग को 31 मई तक साफ सफाई और कीचड़ निकालने का काम पूरा करने का निर्देश दिया था और कहा था कि लापरवाही के मामले में संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी तक सिर्फ 40 फीसदी काम ही पूरा हुआ है. शहर के 57 बड़े नालों की देखरेख करने वाले सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 85 फीसदी कीचड़ निकालने का काम पूरा हो चुका है और बाकी अगले दो हफ्ते में कर लिया जाएगा.