Gurugram Ahir Regiment Protest: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में सेना में अहीर रेजिमेंट (Ahir Regiment) बनाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है. शुक्रवार सुबह उस समय यह झड़प हुई, जब प्रदर्शनकारी चक्का जाम करने के लिए धरना स्थल पर एकत्र हो रहे थे. पुलिस ने धरना स्थल पर एकत्र होने वाले प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया, जिसके बाद तनाव बढ़कर टकराव में तब्दील हो गया.


इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए बल प्रयोग किया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा. फिलहाल पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आपको बता दें कि अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर पिछले करीब 9 महीने से खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास यादव समाज का धरना प्रदर्शन जारी है.


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: आफताब ने नशे में की थी श्रद्धा की हत्या, शव के पास बैठकर रात भर पिया था गांजा


पुलिस ने गाड़ियों को भी कब्जे में लिया
मांगों की अनदेखी करने को लेकर शुक्रवार को यादव समाज ने चक्का जाम करने का ऐलान किया था. इसमें देश के हर राज्य और जिलों के यादव समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया था. शुक्रवार सुबह जब दूसरे जिलों और राज्यों से यादव समाज के लोग यहां पहुंचने लगे तो पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोकना शुरू कर दिया, जो लोग धरना स्थल पर पहुंच चुके थे, उन्हें हिरासत में लेने के साथ ही उनकी गाड़ियों को भी अपने कब्जे में लिया गया.


प्रदर्शनकारी बोले- पुलिस के अत्याचार को नहीं किया जा सकता बर्दाश्त
अहीर रेजिमेंट की मांग कर रहे यादव समाज के लोगों का कहना है कि कब तक वह दूसरों के लिए खून बहाते रहेंगे. वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, यदि उन्हें अपना हक नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने जैसा कदम भी उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज जो बुजुर्गों पर पुलिस ने अत्याचार किया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. धरना स्थल को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. पत्थरबाजाें को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. क्षेत्र में तनाव का माहौल है.