ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, एम्स, नई दिल्ली आज बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन करेगा. वर्तमान माहौल को देखते हुए परीक्षा के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी हुए हैं जिनका पालन हर कैंडिडेट को करना है. अगर आपने भी एम्स बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आयोजित हो रही इस प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा हो तो पहले ये नियम जान लें, उसके अनुसार तैयारी कर लें उसके बाद ही परीक्षा देने जाएं.


आज ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक की. जबकि दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की.


परीक्षा देने जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान –



  • परीक्षा समय से कम से कम आधा घंटा पहले सेंटर पहुंच जाएं. कोविड नियमों के कारण पूरी प्रक्रिया फॉलो करके प्रवेश करने में काफी समय चला जाएगा.

  • समय निकलने के बाद सेंटर पहुंचने वाले कैंडिडट्स को किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

  • कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए कैंडिडेट्स का टेम्परेचर चेक किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर रखें. सेनिटाइज का इस्तेमाल भी जरूर करें.

  • अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक वैलिट फोटो आइडेंटिटी कार्ड जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जरूर ले जाएं.

  • आपके फोन पर अगर आईडी की स्कैन्ड कॉपी मौजूद है तो वह मान्य नहीं होगी. ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स ही साथ में कैरी करें.

  • अपने साथ किसी प्रकार का गैजेट या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान कैरी न करें. इसके अलावा महंगी ज्यूलरी, वॉलेट, गॉगल्स, कैलकुलेटर्स आदि भी साथ में न ले जाएं.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेस की छुट्टी का एलान, जानें कब तक रहेगा विंटर वैकेशन 


किसी ने पीएचडी किया है तो कोई है BA पास, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार राज्य के शिक्षा मंत्रियों ने कितनी की है पढ़ाई