एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AIIMS Delhi: एम्स ने लांच किया 'हेल्दी स्माइल' फोन एप, जिससे खिल उठेगी आपके मुस्कान की चमकान, जानें कैसे
Healthy Smile App: छोटे बच्चों में दांतों की बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स ने एक ऐसा ऐप विकसित किया है जो बच्चो कोन उन्हें मुँह की स्वच्छता के प्रति जागरुक भी करेगा.
Healthy Smile App Launched by AIIMS Delhi: राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), चिकित्सा जगत के स्थापित शीर्ष अस्पतालों में से एक है, जहां आधुनिक और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इलाज कराने के लिए पहुँचते है. लोगों के इस भरोसे और विश्वास पर खरा उतरने के प्रयास में एम्स प्रशासन अपनी सुविधाओं को लगातार सुगम और उन्नत बनाने के लिए प्रयासरत रहता है. इसी कड़ी में अब एम्स ने एक एप "हेल्दी स्माईल" लॉन्च किया है, जो बच्चों में होने वाली दांतो की समस्याओं को नितंत्रित करने में बहुत ही सहायक होगी.
एप सिखाएगा बच्चों को ब्रश करने और मुंह के देखभाल का तरीका
अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे की दांतों में कैविटी या दांत की कोई अन्य बीमारी है तो ये एप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. छोटे बच्चों में दांतों की बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स ने एक ऐसा ऐप विकसित किया है जो बच्चों को न सिर्फ दांतों को ब्रश करने का सही तरीका सिखाएगा बल्कि उन्हें मुँह की स्वच्छता के प्रति जागरुक भी करेगा. अस्पताल प्रशासन का यह एप्लीकेशन ''हैल्दी स्माइल" के नाम से गूगल प्लेस्टोर पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. जिसे आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं.
ब्रश करने की खराब आदतें, गलत खान-पान की वजह से होती हैं दांतो की बीमारियां:
एम्स के शिशु दंत चिकित्सा विभाग में अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ कल्पना बंसल ने बताया कि दांतों की कैविटी या दांतों में कीड़ा लगना विकसित और विकासशील देशों में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है और हमारे देश के 40-50 प्रतिशत बच्चों में यह बीमारी बहुत अधिक पाई गई है. इसके पीछे दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और शिक्षा की कमी के साथ उचित दंत चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच न होना भी है. ब्रश करने की खराब आदतें, गलत खान-पान की आदतें और दंत रोगों के उपचार में लापरवाही बरतना है जिसके चलते स्थिति हल्के से गंभीर हो जाती है. दांत में कीड़ा लगना और मसूड़े की सूजन जैसे दंत रोग को लेकर आमतौर पर लोग कोताही बरतते हैं. वहीं, बच्चों को लाड़-प्यार के नाम पर उन्हें बार-बार चीनी युक्त स्नैक्स और सेहत के नाम पर फलों का रस बेधड़क देते हैं, जो सबसे ज्यादा हानिकारक होते हैं.
संगीत के साथ सिखाता है बच्चों को ब्रश करने का तरीका
डॉ. बंसल के मुताबिक "हेल्दी स्माइल"/ "स्वस्थ मुस्कान" एक एंड्रॉइड आधारित ऐप है. जिसका उद्देश्य छोटे बच्चों के माता-पिता को दंत स्वास्थ्य और निवारक उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना है. यह ऐप बच्चों को संगीत के साथ 2 मिनट तक म अपने दांतों को अच्छी तरह से ब्रश करने का उचित तरीका सिखाता है.
क्या है ऐप में:
●इस ऐप में बच्चों को ब्रश करने के लिए प्रेरित करने के लिए एक ब्रशिंग गाना है, जिसमें प्ले और पॉज बटन है.
●स्टार्ट ब्रशिंग : इस टैब पर क्लिक करने पर यूजर दो मिनट के ब्रशिंग विद म्यूजिक पेज पर जाते हैं. इसमें बच्चे की रुचि बनाए रखने के लिए रंगों के विभिन्न विकल्पों के साथ एक रंगीन इंटरफेस है.
●ब्रश करना सीखें : इस टैब पर क्लिक करने पर, यूजर दो टैब वाले पेज पर जाते हैं. इन टैब पर क्लिक करने पर ब्रश करने वाला वीडियो शुरू हो जाता है. जिसे मॉडल और ब्रश की मदद से प्रदर्शित किया गया है और पूरी तरह से ब्रश करने पर जोर दिया गया है.
●ओरल हेल्थ टिप्स: यह टैब यूजर को 3 आयु समूहों के लिए विशिष्ट दंत स्वास्थ्य देखभाल निर्देशों पर ले जाता है: 3 वर्ष से कम : 3-6 वर्ष और 6 वर्ष से ऊपर . माता-पिता की मदद से बच्चे को समझने योग्य बनाने के लिए सभी निर्देशों को संदेश और एक प्रासंगिक तस्वीर के साथ प्रदर्शित किया गया है.
●ब्रश करने के रिमाइंडर: इसमें दो प्रकार के रिमाइंडर अलार्म हैं. पहला अलार्म बच्चे को एक बार सुबह और एक बार रात के खाने के बाद ब्रश करने की याद दिलाता है . दूसरा अलार्म माता-पिता को अपने बच्चे के दंत स्वास्थ्य के बारे में ऐप पर चिन्हित अगली अपॉइंटमेंट की याद दिलाता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement