AIIMS New Delhi: एम्स ओपीडी में काम करने वालों के लिए जरूरी खबर, 16 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे यह काम
AIIMS New Delhi News: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, नई दिल्ली के ओपीडी में काम करने वाले कांट्रैक्ट वर्कर्स 16 अक्टूबर से ये काम नहीं कर पाएंगे.
![AIIMS New Delhi: एम्स ओपीडी में काम करने वालों के लिए जरूरी खबर, 16 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे यह काम AIIMS Delhi News People Working In AIIMS Delhi OPD Will Not Be Able To Use Phone From 16 October During Duty Hours AIIMS New Delhi: एम्स ओपीडी में काम करने वालों के लिए जरूरी खबर, 16 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे यह काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/b4db28aec86a50221818613a7a7a9ca81662620149778371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIIMS New Delhi OPD Workers: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (AIIMS New Delhi) के ओपीडी के पंजीकरण काउंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. दरअसल एम्स डायरेक्टर ने आदेश पारित किया है जिसके मुताबिक ड्यूटी के दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काम करने वाले कर्मियों को मोबाइल का इस्तेमाल करने को नहीं मिलेगा. ये आदेश केवल ड्यूटी के दौरान आउटसोर्स किए गए यानी अनुबंध पर रखे गए कर्मियों पर लागू होगा. इसकी शुरुआत होगी 16 अक्टूबर से.
क्यों लगा प्रतिबंध –
इस बारे में संबंधित अधिकारियों का कहना है कि इन कर्मियों के मोबाइल इस्तेमाल करने से सेवाओं में विलंब होता है. इससे मरीजों को परेशानी होती है. कुल मिलाकर मरीजों की सहूलियत के लिए ये फैसला लिया गया है जिसके तहत ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काम करने वाले आउटसोर्स इंप्लॉइज अपना मोबाइल फोन ड्यूटी आवर्स के दौरान प्रयोग नहीं कर पाएंगे. इस संबंध में एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास ने आदेश जारी कर दिए हैं.
बैटरी से चलने वाली बसें और चलेंगी –
इस आदेश के साथ एक और आदेश पारित किया गया है जिसके मुताबिक मरीजों, तीमारदारों और अन्य सहायक कर्मचारियों के लिए ‘सीएसआर’ की मदद के जरिए बैटरी से चलने वाली और बसें तैनात करन का फैसला लिया गया है. इसके तहत 50 और बैटरी से चलने वाली बसें तैनात की जाएंगी.
टोकन राशि लेना बंद –
बता दें कि एम्स ने बिना किसी पूर्व अप्वॉइंटमेंट के मरीजों को स्लॉट (अलग-अलग समय) के आधार पर टोकन नंबर देने की प्रणाली शुरू करते हुए पहले ही नए ओपीडी कार्ड के लिए 10 रुपए शुल्क लेना बंद कर दिया गया था. इस संबंध में 30 सितंबर को एक आदेश जारी किया गया था. कुल मिलाकर एम्स नई दिल्ली की कार्यप्रणाली में हाल ही में कई बदलाव देखने को मिले हैं. कुछ ही समय में ये लागू भी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Delhi Dry Day: दिल्ली में ड्राई डे की संख्या बढ़कर 21 दिन हुई, दशहरा समेत इन त्योहारों पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)