अब Delhi AIIMS का 'रोगी मित्र' करेगा मरीजों की मदद, हेल्थ अपडेट के लिए परिजनों को नहीं होगी परेशानी
दिल्ली के एम्स के गेट पर ही एक आउटपोस्ट के नाम से कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसका नाम रोगी मित्र है. यह आउटपोस्ट मरीज से जुड़े सभी हेल्थ अपडेट को समय पर मुहैया कराएगा.
Delhi AIIMS News: दिल्ली (Delhi) एम्स (AIIMS) में देश भर के मरीज इलाज के लिए आते हैं. भारी संख्या में यहां मरीजों और परिजनों की भीड़ देखी जाती है. अनेक बार ऐसी स्थिति होती है की भारी भीड़ की वजह से हेल्थ अपडेट हो या स्वास्थ संबंधित अन्य जानकारी हो या अन्य सुविधाएं हो परिजनों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन दिल्ली एम्स की तरफ से एक नई पहल शुरू की गई है. जिसमें मरीजो के लिए एम्स गेट पर एक खास तरह का कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसे रोगी मित्र कहा जा रहा है.
मरीजों को ओपीडी के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना
एम्स गेट पर ही एक आउटपोस्ट के नाम से कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसे रोगी मित्र कहा जा रहा है. इस कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीज के हेल्थ अपडेट के बारे में पता चल सकेगा. जिससे उनके करीबियों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही मरीजों को इस आउट पोस्ट के माध्यम से ओपीडी की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी. यह कंट्रोल रूम दिल्ली एम्स के प्रमुख कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट होगा. जिसमें कर्मचारी की तैनाती की जाएगी.
मरीजों की सेहत की जानकारी मिलेगी
दिल्ली एम्स में भर्ती मरीज के बारे में जानकारी इस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी. कई बार परिजनों को दिल्ली एम्स में भर्ती मरीज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके वार्ड तक में पहुंचने में भी काफी दिक्कत होती है, अब यह आउटपोस्ट मरीज से जुड़े सभी हेल्थ अपडेट को समय पर मुहैया कराएगा. बता दें एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.