दिल्ली में कोरोना के मामलों में दिन रोज वृद्धि देखने को मिल रही है. इसी बीच दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने लोगों से बूस्टर डोज लेने की अपील की है. कोविड संक्रमण को देखते हुए एम्स निदेश गुलेरिया ने कहा कि लोगों में पहले के मुकाबले कोरोना की बीमारी का डर कम है. हालांकि इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप वैक्सीन लगवाने के बाद बेफिक्र न हो जाएं, क्योंकि समय के साथ इसकी प्रतिरोधक क्षमता हो जाती है. इसलिए बूस्टर डोज जरूर लें और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियात बरतें.


इसके साथ ही डॉ. गुलरिया ने कोविड संक्रमण के बढ़ते हुए केसों को लेकर कि कोविड अभी कम नहीं हुआ है. अभी इसके नए वेरिएंट कभी भी सामने आ सकते हैं, जो किसी भी आयु वर्ग के लोगों को बीमारी की चपेट में ले सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो थोड़ी सी लापरवाही आपको कोविड संक्रमण की चपेट में ले सकती है. इसलिए अभी भी मास्क और सैनिटाइजर का साथ न छोड़ें.  


Delhi Corona News: दिल्ली बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 10 प्वाइंट्स में जानें कोरोना को लेकर ताजा अपडेट


वयस्कों के लिए बूस्टर अभियान की शुरुआत काफी धीमी हुई है. गुरुवार को पात्र लाभार्थियों में 18 से 59 वर्ष के लोगों में से 16,352 को बूस्टर डोज दी गई है. जो कि रविवार से अब तक 62,683 लोगों बूस्टर डोज लगी है. दिल्ली में गुरुवार को 325 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच सरकार फिर से कोविड नियमों को वापस से लगा सकती है. हाल ही में दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में कोविड के केस सामने आए हैं.