ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने एम्स इनसेट जुलाई 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाले इस कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख घोषित कर दी गई है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार एम्स इनसेट जुलाई परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी.


एम्स के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है और जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा पास कर लेते हैं उनका चयन ही एम्स से पीजी करने के लिए होता है.


ऑनलाइन करें चेक –


इस बारे में जारी नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – aiimsexams.ac.in


इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 मार्च 2022 है. यही नहीं नोटिस में दी जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन का स्टेट्स चेक करने, रिजेक्ट इमेज में करेक्शन आदि करने के लिए 11 मार्च से 15 मार्च 2022 की तारीख तय की गई है.


अन्य जरूरी तारीखें –


आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी वैलिड सर्टिफिकेट अपलोड करने की अंतिम तारीख 08 मई 2022 है. एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण होने का स्टेट्स चेक करने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल से 25 अप्रैल 2022 है.


आगे की प्रक्रिया के अंतर्गत एडमिट कार्ड 29 अप्रैल 2022 को जारी होंगे और परीक्षा का आयोजन 08 मई 2022 के दिन किया जाएगा.


मेडिकल और डेंटल कोर्सेस के लिए परीक्षा सुबह नौ से दोपहर बारह के बीच आयोजित होगी. अन्य किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए एम्स की ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही नोटिस देखने के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली इन भर्तियों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई 


UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई