Delhi: एम्स में सुधार का सिलसिला जारी, सर्जरी की वेटिंग लिस्ट से मिलेगा छुटकारा, दो शिफ्ट में होंगे ऑपरेशन
AIIMS New Delhi: एम्स, नई दिल्ली में लगातार सुधार का सिलसिला जारी है. यहां अब मरीजों की ऑपरेशन की वेटिंग लिस्ट से मुक्ति दिलाने का उपाय भी किया गया है.
AIIMS New Delhi To Soon Do Surgery In 2 Shifts: एम्स, नई दिल्ली (AIIMS, New Delhi) में जब से नये डायरेक्टर एप्वॉइंट हुए हैं यहां की कार्यप्रणाली में निरंतर सुधार हो रहे हैं. मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखने वाले नए-नए नियम बन रहे हैं और बेकार की ध्यान बंटाने वाली चीजों को खत्म किया जा रहा है. इसी के तहत एम्स, नई दिल्ली के निदेशक (AIIMS Delhi Director) ने एक और कदम बढ़ाया है. इसके अंतर्गत अब यहां दो शिफ्टों में सर्जरी करने की तैयारी है. इससे मरीजों को ऑपरेशन के लिए मिलने वाली लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट से मुक्ति मिलेगी.
मीटिंग में रखा गया प्रस्ताव –
एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास की अध्यक्षता में मुख्य ऑपरशन थियेरटर में कार्य के प्रवाह को लेकर मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में जिन मुख्य बातों पर चर्चा हुई उनमें से सबसे जरूरी है ऑपरेशन थियेटर में दो शिफ्टों में सर्जरी किए जाने का अनुरोध, जिससे सर्जरी की संख्या को बढ़ाया जा सके. बता दें कि अभी सर्जरी के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. उन्हें ऑपरेशन की कई-कई दिनों बाद की तारीखें मिलती हैं.
दो शिफ्ट में होंगे ऑपरेशन –
नये प्रस्ताव में ऑपरेशन दो शिफ्टों में करने की बात कही गई है. इसमें सुबह आठ से लेकर दोपहर दो बजे तक एक शिफ्ट रहेगी और दोपहर दो बजे से लेकर शाम आठ बजे तक दूसरी शिफ्ट चल सकती है. इससे ऑपरेशन की संख्या भी बढ़ेगी और मरीजों का वेटिंग टाइम भी घटेगा.
इन नियमों को भी मानना होगा –
इसके साथ ही कुछ और नियमों को लागू करने पर भी इस मीटिंग में चर्चा हुई. इसमें ओटी में अनऑथराइज्ड व्यक्ति की ओटी में यानी ऑपरेशन थियेटर में एंट्री पर रोक लगाने की बात उठी. इसे लेकर जल्द ही सख्त कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए ओटी में जाने के लिए प्रवेश द्वार पर चेहरों की पहचान वाली तकनीक का इस्तेमाल किए जाने और लिफ्ट में आरएफआईडी टैग लगाए जाने पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: