Delhi AIIMS News: राजधानी दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पतालों से लेकर छोटे अस्पतालों तक, सभी मे इलाज के लिये काफी संख्या में मरीज पहुँचते हैं. नतीजन, हमेशा ही सरकारी अस्पतालों में भीड़ लगी रहती है, और मरीजों या उनके परिजनों को अपना नम्बर लगाने के लिए OPD कार्ड बनवाना पड़ता है, जिसके लिए लंबी लाईन में घंटों इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब दिल्ली के एम्स (AIIMS) में इलाज कराना आसान हो गया है. एम्स में मरीजों को अब ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है.
क्या है ABHA?
दरअसल, दिल्ली एम्स ने अपने ओपीडी के मरीजों के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) आधारित स्कैन और शेयर सुविधा की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत मरीजों को अब न सिर्फ घर बैठे ही डॉक्टर का अपॉइंटमेंट मिल रहा है. बल्कि कतार में लगने से भी मुक्ति मिलनी शुरू हो गई है. आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) एक डिजिटल हेल्थ कार्ड एप है जो अपने यूजर्स के साथ संबंधित अस्पताल के डॉक्टर को फ्री में एक्सेस देता है. इसमें मरीज के मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रहते हैं यानी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटली इसमें सेव हो जाती है.
मरीजों को कतार से भी मिल रही मुक्ति
एम्स निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने कहा कि यह अभिनव समाधान जहां चिकित्सीय परामर्श के लिए मरीजों के प्रतीक्षा समय को काफी कम कर देगा. वहीं, अस्पताल में आने वाले मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित भी करेगा. मीडिया प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने बताया कि एम्स में आने वाले मरीजों ऐप है को अपॉइंटमेंट के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था, ओपीडी पंजीकरण काउंटरों पर लंबी कतारें लगानी पड़ती थी जिसके परिणामस्वरूप उन्हें असुविधा होती थी. लेकिन अब अस्पताल में आभा - आधारित स्कैन एंड शेयर सुविधा की शुरुआत होने के साथ ही मरीज व उनके तीमारदारों को कतारों से मुक्ति मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1,10,522 ओपीडी टोकन मरीजों को जारी कर इस सुविधा का लाभ उठाने में एम्स अव्वल बन गया है.
यह भी पढ़ें: