जेल में बंद ताहिर हुसैन के लिए वोट मांगने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, पत्नी हुईं भावुक, 'मेरे शौहर की इज्जत...'
Asaduddin Owaisi in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट दिया है. ताहिर हुसैन की पत्नी ने दावा किया कि वह बेगुनाह हैं.
Asaduddin Owaisi on Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दिल्ली पहुंचे हैं. यहां उन्होंने 2020 दिल्ली दंगों से चर्चा में आए ताहिर हुसैन को विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया है. अब ताहिर हुसैन का प्रचार करने के लिए ओवैसी मुस्तफाबाद आए.
ताहिर हुसैन फिलहाल 2020 से ही दिल्ली दंगों में शामिल होने के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है. चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी के साथ AIMIM के नेता सैयद इम्तियाज जलील, ताहिर हुसैन की पत्नी और बेटा भी मंच पर वोट की अपील करते दिखे.
'बेगुनाह होकर भी सजा काट रहे'- ताहिर हुसैन की पत्नी का दाव
शमा अंजुम अपने शौहर ताहिर हुसैन के लिए वोट मांगते हुए भावुक नज़र आईं. स्टेज से वोट अपील करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे शौहर ताहिर 2020 में जेल गए थे. वो बेकसूरी की सज़ा काट रहे हैं. मेरे शौहर की इज़्ज़त आपके हाथ में है. आपका एक वोट मेरे बच्चों से उनके बाप को मिला सकता है , इंशाल्लाह!"
वहीं, ताहिर हुसैन के बेटे सादाफ़ हुसैन भी चुनाव प्रचार के मंच से अपने पिता के लिए वोट अपील करते नजर आए. लोगों को मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने एक शेर पढ़ा- 'खुदा के वास्ते यूं मायूस मत करना
देकर वोट तुम ये बता देना मैं पीड़ित हूं, दोषी नहीं
देकर वोट तुम मुझे रिहाई दे देना
देकर वोट तुम मुझे जिता देना."
इम्तियाज जलील ने भी किया बड़ा दावा
इसके अलावा, AIMIM नेता सैयद इम्तियाज जलील ने कहा, "जब तक जुर्म साबित नहीं होता तब तक इंसान बेगुनाह है. कानून ये कहता है. ताहिर हुसैन के घरवालों को यकीन दिलाना चाहता हूं आपके साथ अल्लाह है. ये नौजवानों की जिम्मेदारी है कि ताहिर भाई यहां से जीतें. एक बाप जेल में है, बच्चे रोज इंतज़ार कर रहे हैं कि वो बाहर आएंगे. मुस्तफाबाद की कैसी कैफियत है मैं सुनाना चाहता हूं."
ताहिर हुसैन के मुस्तफाबाद से चुनावी मैदान में उतरने को लेकर जलील ने कहा, "आग सीने में बड़ी तेज जला रखी है. इलेक्शन में मेरी मौजूदगी ने सबकी नींद उड़ा रखी है. सीना चौड़ा कर के ताहिर हुसैन विधानसभा में बैठेगा, ऐसा भी एक दिन आएगा."
AAP पर साधा निशाना
AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर आप ने बुरे वक्त में ताहिर हुसैन का साथ दिया होता तो वो हमारे साथ नहीं आते. इसलिए आज हमने कहा कि कोई तुम्हारे साथ हो ना हो हम तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे. पूरे देश में सबसे ज्यादा चर्चा जिस सीट की होगा, वो मुस्तफाबाद होगा."
'असदुद्दीन ओवैसी ने तुरंत दिया टिकट'
इम्तियाज जलील ने दावा किया कि जब उन्होंने पार्टी प्रमुख ओवैसी से ताहिर हुसैन को टिकट देने का जिक्र किया तो उन्होंने एक मिनट का भी वक्त नहीं लिया. वहीं, इस दौरान AIMIM अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने कहा, "भारत में सभी समाज की लीडरशिप बन सकती है, लेकिन मुस्लिम लीडरशिप को हिस्सा नहीं मिल सकता. भारत के मुसलमानों को अपनी लीडरशिप बनाने का इख्तियार है. भारत के मुसलमानों को फैसला करना है कि वो ऐसी पार्टियों को कब तक वोट डालेंगे जो BJP को रोक नहीं पाते? तीसरी मर्तबा 340 सीट लेकर बीजेपी आई. हरियाणा, महाराष्ट्र में कैसे सीटें लाई बीजेपी? एक ही समाज है जो बीजेपी को वोट डाल रहा है, वो मुस्लिम है."