Delhi Pollution: दिवाली पर दिल्ली सरकार की अपील- 'पटाखे न जलाएं, हवा फिर से हो जाएगी प्रदूषित'
Delhi Air Pollution Today: राजधानी में वायु गुणवत्ता को लेकर बढ़ी चिंता क बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्लीवासियों से खास अपील की है. यह अपील दिवाली को लेकर की गई है.
Delhi News: दिल्ली में बारिश के कारण वायु गुणवत्ता (Air Quality) में सुधार हुआ है. इस बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे दिवाली (Diwali) पर पटाखे न जलाएं क्योंकि जो दिल्ली में इससे फिर से प्रदूषण बढ़ सकता है. गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम दिल्ली वासियों से अपील करते हैं की आप सभी दिवाली धूमधाम से मनाएं लेकिन पटाखे ना जलाएं.
गोपाल राय ने कहा, '' पिछले आठ-10 दिनों के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. सभी अच्छे से सांस ले रहे हैं.सभी के मन में यह सवाल है कि ऐसा दिवाली के बाद रहेगा या नहीं. लोगों के मन में यह डर है कि पटाखे फोड़े गए तो प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा. दिल्ली के लोगों से अपील है कि दीए जलाकर धूमधाम से दिवाली मनाइए और मिठाइयां बांटिए. त्योहार खुशियां बांटने का होता है. हम लोग पटाखे नहीं जलाते हैं तो दिवाली के अगले दिन भी प्रदूषण में कमी रहेगी लोगों के जीवन में जो संकट आता है उन्हें बचा पाएंगे.''
ऑड-ईवन का फैसला स्थगित
गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि शहर में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक प्रस्तावित ऑड-ईवन को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि बारिश के कारण यहां की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. सरकार दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा करेगी और वायु गुणवत्ता में अचानक गिरावट होने की स्थिति में सम-विषम योजना पर फैसला किया जा सकता है. इससे पहले गोपाल राय ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसकी प्रभावशीलता की समीक्षा करने और आदेश जारी करने के बाद इस योजना को शहर में लागू किया जाएगा.
10 दिन के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार
उधर, शुक्रवार को बारिश होने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में तेजी से सुधार हुआ और 10 दिनों से अधिक समय से जारी प्रदूषण से राहत मिली. दोपहर दो बजे, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 था जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. शुक्रवार को सुबह नौ बजे यह 376 और सुबह सात बजे 408 था. गुरुवार रात 11 बजे यह 460 था. हवा की गति अनुकूल रहने के कारण वायु गुणवत्ता में और सुधार होने की उम्मीद है. दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में छह मिमी बारिश दर्ज की और सुबह 8.30 से 11.30 बजे के बीच 2.2 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हुई.
ये भी पढ़ें- Delhi: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर एक्शन में DCW, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस