Air Quality in Gurugram: दिवाली से पहले गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता (Air Quality) 16 दिनों के अंतराल के बाद 'खराब' श्रेणी (Poor Category) से 'बेहद' खराब (Very Poor Category) में पहुंच गई. इससे पहले, 17 अक्तूबर को गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में थी. गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब', तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.


दिवाली से पहले 'बेहद' खराब हुई गुरुग्राम की हवा 


जिले के चार मॉनिटरिंग स्टेशन में से तीन विकास सदन, टेरी ग्राम और सेक्टर 51 में वायु गुणवत्ता सूचकांक  (Air Quality Index) बेहद खराब श्रेणी के दर्ज किए गए, जबकि एक अन्य मॉनिटरिंग स्टेशन ग्वाल पहाड़ी का डेटा उपलब्ध नहीं हो सका. एयर मॉनिटरिंग स्टेशन्स में बुधवार को मंगलवार के मुकाबले वायु गुणवत्ता सूचकांक में उछाल दर्ज किया गया. टेरी ग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 225 से बढ़कर कल 327 पर पहुंच गया. सेक्टर 51 की बात करें तो यहां मंगलवार को 319 के मुकाबले वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 दर्ज किया गया.


आनेवाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना


उसी तरह, वायु गुणवत्ता सूचकांक विकास सदन में 299 से बढ़कर 309 हो गया. मौसम विभाग का कहना है कि आनेवाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है. बुधवार को अधिकतम 27 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों का कहना है कि मौसम की स्थितियों के कारण अगले दो दिनों में बदलाव होने की संभावना नहीं है. उन्होंने इस सर्दी में वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'गंभीर' श्रेणी (Severe Category) में जाने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय उठाने की बात कही.


Gujarat Earthquake: गुजरात के द्वारका में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई तीव्रता


शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, कहा-पेट्रोल-डीजल की कीमत 50 रुपये से नीचे लाने के लिए बीजेपी को हराना जरूरी