Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचनांक (एक्यूआई) बीते कई दिनों से खराब श्रेणी में बना हुआ है. राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब होने की वजह से धुंध है. गाज़ियाबाद का एक्यूआई तो कई दिनों से रेड जोन में था जो आज सुबह ऑरेंज जोन में आया है. अगर आज के एक्यूआई की बात की जाए तो दिल्ली का एक्यूआई 350 है जो रेड जोन में आता है. वहीं ग्रेटर नोएडा का 298, गाज़ियाबाद का 277 और नोएडा का 289 है.
क्यों खराब है एक्यूआई?
लगतार खराब एक्यूआई के बारे में जब एबीपी ने यूपीपीसीबी के अधिकारियों से बात की तो एक अधिकारी ने बताया कि सर्दियों के मौसम में हवा का बहाव रुक जाता हैं और इसी वजह से एक जगह हवा रुकने से भारी हो जाती है. इस वजह से एक्यूआई बढ़ जाता है. आमतौर पर हवा की शुद्धता को एक्यूआई के जरिए नापा जाता है.
पीएम 2.5 की मौजूदगी से हवा की गुणवत्ता का आकलन किया जाता है. इसके साथ ही कई और गैस भी होती है जिससे एक्यूआई को नापा जाता है. उन्होंने ये भी बताया की अगर तापमान में ऐसे ही बढ़ोत्तरी होती रही और हवा का बहाव रुक गया तो फिलहाल एनसीआर में प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. हल्की बारिश से एक्यूआई थोड़ा सामान्य हो सकता है.
इसके साथ ही नोएडा में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के सवाल पर अधिकारी ने बताया की जहां भी निर्माण कार्य हो रहा है उसकी पहचान करके वहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है और जहां भी मिट्टी होती है इसकी जानकारी प्राधिकरण को दी जाती है.
ये भी पढ़ें:
BJP आलाकमान अजय मिश्रा टेनी के बर्ताव से नाराज, पार्टी के बड़े नेता ने फोन कर लगाई फटकार