Delhi News: दिल्ली-NCR में मौसम में सुधार होने लगा है, लेकिन अभी भी कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर श्रेणी' में बना हुआ है.  प्रदूषण के कारण लोगों को अभी भी सांस लेने में परेशानी हो रही है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में 356, आनंद विहार में 326, अशोक विहार में 311, सोनिया विहार में 333, वजीरपुर में 322, विवेक विहार में 318, नोएडा सेक्टर 62 में 314, गाजियाबाद के वसुंधरा में 273 और गुरुग्राम के NISE ग्वाल पहाड़ी में 305,  विकास सदन में 302 AQI है. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. यह आंकड़े समाचार लिखे जाने तक है.


शनिवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से कम 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, जबकि शनिवार को दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुमान दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा नोएडा में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शनिवार को नोएडा में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार नोएडा में आज आसमान साफ रहने का अनुमान है. शुक्रवार को गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शनिवार को खबर लिखे जाने तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री होने का अनुमान है.  गुरुग्राम में बादल छाए रहने का अनुमान है. 


MCD Election: AAP के स्टार प्रचारकों लिस्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का नाम, BJP ने साधा निशाना


16 नवंबर तक दिल्ली में मौसम रहेगा साफ
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी में बढ़ोतरी हो गई है. हवा चलने की वजह से ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है. इस बीच सुबह में कोहरा भी छाने लगा है. हालांकि, दिन में मौसम साफ रह रहा है और हल्की धूप भी निकल रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में आ रही लगातार गिरावट से ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार 16 नवंबर तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.