Delhi-NCR Air Pollution: फिर खराब हो रही है दिल्ली-एनसीआर के हवा की सेहत, इतना दर्ज हुआ राजधानी का AQI
Delhi News: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के द्वारका में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 था. वहीं आनंद विहार में यह 280 दर्ज किया गया. वहीं टर्मिनल-3 के पास AQI 231 था.
Delhi-NCR AQI: कुछ दिन के सुधार के बाद दिल्ली और उसके आसपास के शहरों की हवा एक बार फिर खराब होने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का कहर बढ़ता नजर आ रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फारकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक शुक्रवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 293 दर्ज किया गया. यह हवा की 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है.
कहां कितना रहा AQI
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 था. वहीं आनंद विहार में यह 280 दर्ज किया गया. वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के पास एक्यूआई 231 दर्ज किया गया. आईटीओ का एक्यूआई 291 दर्ज किया गया तो लोधी रोड पर मौसम विज्ञान केंद्र के पास यह 214 दर्ज किया गया. नजफगढ़ में एक्यूआई 263 दर्ज किया गया.
वहीं अगर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा की हवा की बात करें तो सेक्टर-125 में एक्यूआई 166 दर्ज किया गया. वहीं सेक्टर-62 में एक्यूआई-275 था तो सेक्टर-1 में एक्यूआई 198 था. नोएडा के सेक्टर-116 में एक्यूआई 204 था. इसी तरह हरियाणा के गुरुग्राम की हवा अभी भी खराब की श्रेणी में है. वहां के सेक्टर-51 में सुबह नौ बजे एक्यूआई 289 था. इसी तरह तेरी गांव का एक्यूआई 228 था. विकास सदन के पास यह 234 दर्ज किया गया. फरीदाबाद के एनआईटी में एक्यूआई 231 दर्ज किया गया. सेक्टर-11 में यह 282, सेक्टर-30 में एक्यूआई 232 दर्ज किया गया. वहीं सेक्टर-16 ए में यह 271 था.
हवा की सेहत
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें
MCD Election: आप का वादा, कहा- एमसीडी चुनाव जीते तो आवारा पशुओं और बंदरों से दिलाएंगे निजात