Delhi Weather: कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम, AAI ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, हवाई यात्रियों से की ये अपील
Airports Authority of India Advisory: एएआई (Delhi Airport) के अधिकारियों ने कोहरे को देखते हुए एंटी लैंडिंग सिस्टम शुरू करने का आदेश दिया है. यह रनवे पर पायलट को लैंडिंग में मदद करती है.
Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर घने कोहरे (Dense fog) के कारण हवाई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) यानी दिल्ली एयरपोर्ट ने सोमवार को इसको लेकर एक ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) भी जारी की है. एएआई की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोहरे की वजह से हवाई उड़ानें और ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं. यात्री इस बारे में ताजा अपडेट के लिए अपने-अपने एयरलाइन कंपनी से संपर्क में बने रहें.
हालांकि, एएआई की ट्रैवल एडवाजरी के बाद भी दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ जारी है. इसको लेकर एएआई के अधिकारियों का कहना है कि जो उड़ानें सीएटी III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क रहने का सुझाव दिया गया है. दिल्ली हवाई अड्डे द्वारा जारी सलाह में कहा गया है, 'किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है.'
एंटी लैंडिंग सिस्टम शुरू करने का आदेश
एएआई के अधिकारियों ने कोहरे को देखते हुए एंटी लैंडिंग सिस्टम शुरू करने का आदेश दिया है. इसे तकनीकी भाषा में CAT-llll इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) कहा जाता है. यह रनवे पर कम दृश्यता होने की स्थिति में पायलट को लैंडिंग में मदद करती है. एएआई के मुताबिक घने कोहरे की वजह से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है. एयपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि हवाई उड़ानों पर पर उत्तर भारत में शीत लहर और कोहरे की वजह से उत्पन्न हुई है.
125 मीटर तक कम हुई विजिबिलिटी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सोमवार सुबह दिल्ली में तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के कई हिस्सों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अधिकांश हिस्सों में दृश्यता गिरकर 125 मीटर हो गई. रविवार को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. लोधी रोड, मुनिरका, आरके पुरम और एम्स के पास रिंग रोड के दृश्यों में कोहरे की मोटी परत दिखाई दे रही थी, जिसमें केवल कुछ वाहन और यात्री ही सड़कों पर निकल रहे थे. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के आसपास यानी गंभीर श्रेणी में है.