AISA Protest ITO Metro Station: केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, इसकी आंच अब राजधानी दिल्ली तक भी पहुंच गई है. दिल्ली के आईटीओ पर लेफ्ट छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) और आप छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली आईटीओ मेट्रो के गेट नंबर 5 को बंद कर दिया गया है. इस प्रदर्शन को लेकर आइसा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ दिल्ली के ITO पर प्रदर्शन कर रहे आइसा के साथियों को डिटेन किया गया है. मोदी सरकार 'अग्निपथ' वापस लो, दिल्ली पुलिस शर्म करो.
वहीं आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन करने वाले कई प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आइसा के प्रदर्शन करने वाले छात्रों के हाथ में तख्तियां थी जिसमें लिखा था कि ठेका पट्टी पर नहीं सम्मानजनक रोजगार की गारंटी करो और सेना में खाली सभी पदों पर अविलंब स्थाई बहाली प्रक्रिया शुरु कोर. मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ मत खेलो और अग्निपथ स्कीम को वापस लो.
दिल्ली में गुरुवार को नागलोई स्टेशन पर छात्रों ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया था. राजधानी दिल्ली के अलावा कई राज्यों में इस प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया है और कई राज्यों में ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया हैं. वहीं इस प्रदर्शन को देखते हुए सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि मैं युवाओं से आह्वाहन करता हूँ कि भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इस अवसर में शामिल हों. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है. मैं सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि वे सेना में भर्ती होने की तैयारी करें.