हरियाणा में बीजेपी (BJP) की सहयोगी जननायक जनता पार्टी के प्रमुख अजय चौटाला ने कहा है किसान आंदोलन जल्द ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की मुख्य मांग मान ली है. अजय चौटाला ने यह बात झज्जर में कही. वहां वो झज्जर में होने वाली पार्टी की रैली के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने आए थे. यह रैली पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित की जा रही है. 


लोकतंत्र में विरोध-प्रदर्शन का अधिकार


मीडिया से बातचीत में अजय चौटाला ने कहा, ''लोकतंत्र में सभी के पास विरोध-प्रदर्शन का अधिकार है. सरकार ने किसानों की मुख्य मांग मान ली है. सरकार और किसानों के बीच बातचीत हो रही है. समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा.'' उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी झज्जर रैली के जरिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे लोगों को अपनी ताकत दिखाएगी.


UP Election 2022: बीजेपी एमपी और पूर्व आईपीएस ने मुलायम-अखिलेश पर किया हमला, कहा- आतंकवादियों को देते हैं संरक्षण


जब उनसे यह पूछा गया कि क्या इनेलो और जेजेपी के नेता इस रैली के मंच पर एक साथ होंगे, तो अजय चौटाला ने कहा, '' इस मामले में अगर चौटाला साहब कोई पहल करते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे. वह वरिष्ठ है. अगर वह अपने फैसले पर फिर से विचार करते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे. अजय चौटाला ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से झज्जर रैली में बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचकर उसे सफल बनाने की अपील की. 


Petrol-Diesel Price: जानें, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में क्या है आज पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को देश के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद सरकार 29 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने इससे जुड़े विधेयक को पास कराया. वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि इसके बिना वो अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे.