Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पार्टी नेता अजय माकन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि मैं बीजेपी को बता देना चाहता हूं कि जान से मारने की धमकी से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता जान देने को तैयार हैं.
अजय माकन ने कहा कि जिन नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी का फर्ज बनता है कि राजनीति में शुचिता बनाए रखे.
तुगलक रोड थाने में FIR दर्ज
कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों के मामले में बीजेपी-शिवसेना के नेताओं के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत की कॉपी चुनाव आयोग को भी भेजी है.
हत्या तक की धमकी दी
अजय माकन ने तुगलक रोड थाने में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू, बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह, यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह और अन्य नेताओं के बयानों का जिक्र करते हुए उसे आपत्तिजनक करार दिया है. उन्होंने थाने में दी शिकायत कहा है कि इन नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ केवल अपमानजनक टिप्पणी ही नहीं बल्कि खुलेआम हत्या तक की धमकी दी है. रवनीति बिट्टू ने जानबूझकर उनके खिलाफ जनता में नफरत और आक्रोश भड़काने के लिए बयान दिया है.
माकन ने कहा कि इसका मकसद हिंसा भड़काना और शांति भंग करना था. इन नेताओं के बयानों को टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया गया. इसका मकसद हिंसा भड़काना और शांति भंग करना था. इन नेताओं के बयानों को टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया गया. यह राहुल गांधी के प्रति बीजेपी और एनडीए गठबंधन सहयोगियों की व्यक्तिगत घृणा का प्रतीक है.