Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल को समर्थन देना गलती थी और गठबंधन भी भूल थी. अरविंद केजरीवाल भरोसे के योग्य नहीं हैं. उनकी कोई विचारधारा नहीं है.


वहीं अरविंद केजरीवाल की ओर से आतिशी की गिरफ्तारी के दावों पर अजय माकन ने कहा कि उनकी आरोप लगाने की उनकी आदत है. ये ध्यान खींचने की कोशिश है. अरविंद केजरीवाल राजा की तरह रहते हैं, पार्टी का नाम आम आदमी रखा हुआ है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली सरकार की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया.


कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र
बता दें दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल और आप सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया है. इस श्वेत पत्र के जरिए उन्होंने आप सरका पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, "जन लोकपाल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था. दिल्ली की सत्ता में 10 साल पहले आप आई थी, लेकिन आज तक जन लोकपाल नहीं लाया गया. जन लोकपाल पर रोज-रोज आप बहाना बना रही है."


मुख्यमंत्री आवास पर साधा निशाना 
अजय माकन ने आगे कहा, "अगर दिल्ली में केजरीवाल को एलजी जन लोकपाल लाने से रोक रहे हैं, तो पंजाब में लोकपाल क्यों नहीं लाते? पंजाब में भी तो 2 साल से सरकार चल रही है." मुख्यमंत्री आवास पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा, "शीशमहल में जितना खर्च किया गया, उससे लाखों लोगों की जिंदगी बदली जा सकती थी. अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर है."


यह भी पढ़ें- दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर विज्ञापन में दी गई चेतावनी, CM आतिशी ने कहा- 'झूठ है'