सीएम केजरीवाल के समर्थन में अखिलेश यादव बोले, 'BJP का कौन सा संविधान है जो...', आजम खान का किया जिक्र
आम आदमी पार्टी (आप) की रैली में अखिलेश यादव ने आजम खान का जिक्र कर कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग-अलग होंगे, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि पूरे के पूरे परिवार के साथ अन्याय हो जाए.
Akhilesh Yadav Speech: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बुलाई गई रैली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी (आप) की रैली में कहा कि उनके (अरविंद केजरीवाल) साथ अन्याय हो रहा है.
सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ''ऐसा अन्याय एक मुख्यमंत्री के साथ हो रहा है, जो जनता के लिए काम कर रहा था, स्वार्थ के लिए उन्होंने अन्याय किया है. केवल ये संदेश देने के लिए कि वो कितने ताकतवर हैं. मैं उन ताकतवर लोगों से कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता के पास है.''
आजम खान का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे 400 पार, उन्हें जनता ने बहुमत नहीं दिया. पीएम जीते जरूर हैं, लेकिन वो वोटों से हारे हैं.
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं बदला है. ये सरकार एक मुख्यमंत्री को जेल भेज चुकी है. राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग होंगे, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि पूरे के पूरे परिवार के साथ अन्याय हो जाए. उन्होंने आजम खान को ही जेल नहीं भेजा, परिवार, सहयोगी और साथियों को भी जेल भेजा.''
...ऐसी संस्था को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर देंगे- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल की हेल्थ को लेकर चिंता है. उनके खिलाफ जितने मुकदमे हैं वो खत्म होने चाहिए. जेल से रिहा करना चाहिए. कई ऐसी संस्था हैं दिल्ली के पास जो समय समय पर लोगों को परेशान करती है. उन्हें न्याय नहीं देनी देती. जब कभी भी सत्ता में आएंगे तो ऐसी संस्था को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर देंगे. पता नहीं बीजेपी का कौन सा संविधान है, जिससे झूठा फंसा देते हैं. हम आप सभी को हमेशा साथ देंगे.''
शुगर रीडर दिखाकर LG के इल्जाम पर भड़कीं सुनीता केजरीवाल, कहा- 'क्या मजाक है...'