अखिलेश यादव ने सुनीता केजरीवाल से फोन पर की बात, क्या हुई चर्चा?
Akhilesh Yadav News: आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि आज (12 अप्रैल) को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुनीता भाभी से बातचीत की और उनका हाल चाल जाना. इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर बातचीत की और उनका हाल चाल पूछा. आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी. उन्होंने अखिलेश यादव का आभार जताते हुए कहा कि संकट की घड़ी में जब हमारे पार्टी के मुखिया (अरविंद केजरीवाल) को जेल में डाल दिया गया है, सपा प्रमुख हमारे साथ खड़े रहे.
संजय सिंह ने कहा, "अखिलेश यादव ने दिल्ली में रैली में पहुंचकर उसे संबोधित किया. आज भी उन्होंने सुनीता भाभी से बातचीक करके उनका हाल चाल पूछा. मैं इसके लिए विशेष रूप से इनका आभार व्यक्त करता हूं."
अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने दिल्ली में राजकुमार आनंद के इस्तीफे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे एक मंत्री पर पहले ईडी का छापा पड़वाया गया और बाद में उस पर इस्तीफा देने का दवाब बनाया गया. संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' शुरू कर दिया गया है.
आप सांसद ने आगे कहा, "ये 2024 का चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है. ये भारत के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. बाबा साहेब के संविधान को बचाने का चुनाव है. समाज के वंचित, पिछड़े, शोषित लोगों के अधिकारों को जिस तरह से छीना जा रहा है, उसको बचाने का चुनाव है. देश के बेरोजगारों के देश के दल-दल में भेजा जा रहा है, महंगाई की चपेट में लिया जा रहा है, उससे बचाने का चुनाव है."
इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इतना कहना चाह रहा हूं कि इंडिया गठबंधन 2024 का चुनाव जीतेगा. समाजवादी पार्टी के जितने भी कैंडिडेट हैं उसे हमारे कार्यकर्ता यूपी में जीताने का काम करेंगे. क्योंकि ये बड़ी लड़ाई है. मैं तो बार-बार कहता हूं कि कोई भी राजनेता अगर वो चुनाव जीत रहा होता है तो ऐसे हथकंडे नहीं अपना जैसे प्रधानमंत्री कर रहे हैं. अगर आप विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगा रहे हैं, उन्हें जेल में डाल रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि आप में कॉन्फिडेंस नहीं है."
'आज अगर दिल्ली में चुनाव हुए तो...', राष्ट्रपति शासन लगाने का दावा करते हुए बोले सौरभ भारद्वाज