Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह मौसम बिल्कुल सामान्य रहा. आमतौर पर मई के माह में भीषण गर्म हवाओं की चपेट में रहने वाली दिल्ली की सुबह बिल्कुल मीठी सी सिहरन में लिपटी हुई नजर आई. हालांकि कई जगहों पर सुबह में धुंध देखने को मिली जो दर्शाता है कि अभी भी दिल्ली में प्रदूषण खत्म नहीं हुआ है.
सबसे गर्म होगा मई का महीना?
दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सामान्य रूप से मई का महीना साल में सबसे ज्यादा गर्म होता है. मई में औसतन अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस होता है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार शनिवार यानी छह मई को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली के अगर रिज इलाके की बात कि जाए तो मौसम विभाग के अनुसार यहां का तापमान न्यूनतम 17.1 डिग्री और अधिकतम 34.2 रहने की संभावना है जो पूरे दिल्ली के मौसम विभाग के सभी स्टेशनों की तुलना में सबसे न्यूनतम है.
वापस आ सकते हैं लू के दिन
अगर बीते दिनों से शनिवार के तापमान की तुलना की जाए तो तापमान में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. अप्रैल 2023 के अंत में गर्मी और लू ने लोगों को ये संकेत दिया था कि इस साल गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है, लेकिन मई 2023 के शुरुआत के मौसम में लोगों बारिश और मानसून देखकर खुस हो गए थे. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर गर्मी और लू के दिन वापस आ सकते हैं. 8 मई के बाद से तापमान का पारा ऊपर चढ़ सकता है. यानी अब ये कहा जा सकता है कि सुहावने मौसम का दौर खत्म होगा और मई की गर्मी अपनी असली रूप दिखने वाली है.
ये भी पढ़ें - SCO Meet: आतंकवाद पर एस जयशंकर ने घेरा तो बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान लौटते ही भारत के खिलाफ उगला जहर, BJP-RSS का किया जिक्र