Delhi News: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को अलीपुर अग्निकांड (Alipur Fire) पीड़ितों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया. उन्होंने हर मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल अलीपुर अग्निकांड (Alipur fire News) स्थल पर दमकल गाड़ियों के देरी से पहुंचने के मामले में की जांच के निर्देश जारी करेंगे.
बता दें कि अलीपुर पेंट फैक्ट्री में आग लगने की घटना के करीब 45 मिनट बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची थी. एएनआई के एक वीडियो में मौके पर मौजूद लोग यह कहते हुए सुनाई दिए थे. वीडियो में एक शख्स कह रहा था पौने घंटे बाद भी दमकल की गाड़िया क्यों नहीं आई. तब तक स्थानीय लोग ही आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे.
दिल्ली के सीएम अलीपुर अग्निकांड के एक दिन बाद मौका का मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया. साथ ही कहा कि केमिकल फैक्ट्री होने की वजह से इस हादसे 11 लोगों की जान ले ली. उन्होंने कहा कि आम ने आसपास की घरों और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी और फैल गई, इसकी जांच होगी. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अलीपुर अग्निकांड के मृतकों के हर परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. गंभीर रूप से घायल के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. आंशिक रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि आसपास की दुकानों और घरों को जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराकर मुआवजा तय किया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल इस दौरान पीड़ित पक्ष के लोगों से भी मिले.
मृतक के परिजनों को 50 हजार सहायता राशि देगी बीजेपी
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अलीपुर अग्निकांड स्थल का दौरा किया. मौके का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा, ''बीजेपी घायल लोगों की मदद करेगी और मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता देगी. वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल को इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.'' इस मौके उन्होंने कहा कि जब जमीनी हकीकत की बात आती है वो भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आते हैं. बता दें कि गुरुवार को अलीपुर के एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई.