Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर (Alipur fire in Delhi ) इलाके में 15 फरवरी को भीषण अग्निकांड (Delhi Fire) के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. अभी तक इस हादसे में 11 लोग जान गंवा चुके हैं. मृतकों के शव इस कदम जल चुके हैं कि उनकी अभी तक पहचान भी नहीं हो पाई. दूसरी तरफ अफसोस की बात यह है कि देश की राजधानी में भीषण अग्निकांड के बावजूद मृतकों के परिजनों को कुछ बताने वाला कोई नहीं है. मृतकों के परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं, फैक्ट्री में काम करने मृतकों के परिजनों से अभी तक किसी ने संपर्क तक नहीं किया.
नरेला के अलीपुर पेंट फैक्ट्री में काम करने एक कर्मचारी के रिश्तेदार सुनिल ठाकुर भी अपने भाई की तलाश में कल देर शाम से ही इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने भाई सुनील ठाकुर के बारे में कुछ बताने वाला कोई नहीं हैं. न तो फैक्ट्री के मालिकों ने कोई जानकारी दी है, न ही फायर विभाग या दिल्ली पुलिस की टीम उन्हें सही जानकारी दे पा रहे हैं.
किसी ने अभी तक संपर्क नहीं किया, मेरा भाई...
सुनील ठाकुर ने एएनआई को बातचीत में फफककर रोते हुए कहा, "मैं यहां अपने भाई अनिल ठाकुर को ढूंढने आया हूं. मैं उसे अभी तक नहीं ढूंढ पाया हूं. उसका अभी तक कोई पता नहीं लगा है. उसका मोबाइल फोन शाम पांच बजे से स्विच आफ आ रहा है. फैक्ट्री की ओर से किसी ने कोई संपर्क नहीं किया है, साहब! मैं यहां भाई को ढूंढने आया हूं. मेरा भाई इसी पेंट फैक्ट्री में काम करता है. कोई बताने को राजी नहीं है कि उसका क्या हुआ, नहीं हुआ, वो कहां गया? "