Alipur Fire Update: अलीपुर में 20 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, CM आतिशी ने जताई चिंता, कहा- 'इस घटना की...'
Delhi Alipur Fire News: दिल्ली की मुख्यमंत्रीआतिशी ने अलीपुर आग की इस घटना पर गंभीर चिंता जाहिर की है. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, 'आग की ये घटना बेहद चिंताजनक है. सरकारी सहायता पहुंचाई जा रही है.
Alipur Fire Latest News: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक फैक्ट्री की गोदाम में लगी भीषण आग अभी पूरी तरह ने बुझी नहीं है. आग की लपटें रुक-रुककर धधक उठती हैं. आग लगने की घटना के 20 घंटे बाद भी मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद हैं.
दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक सिचुएशन पर हल्का कंट्रोल हो पाया है, लेकिन धुएं का गुबार बना हुआ है. आग रुक-रुककर लगने का सिलसिला जारी है.
आग की ये घटना बेहद चिंताजनक है। ज़िलाधिकारी से बात की है, दिल्ली सरकार की तरफ़ से यहाँ हर सम्भव सरकारी सहायता पहुँचाई जा रही है। दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौक़े पर मौजूद हैं और दमकलकर्मी आग पर क़ाबू पाने के लिए प्रयासरत हैं।
— Atishi (@AtishiAAP) November 2, 2024
ईश्वर की कृपा से अब तक किसी जान के नुक़सान की सूचना… https://t.co/qFjozs2cBV
'सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का निर्देश'
इसी बीच दिल्ली की सीएम आतिशी ने आग की इस घटना पर गंभीर चिंता जाहिर की है. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, "आग की ये घटना बेहद चिंताजनक है. हमने जिलाधिकारी से बात की है. दिल्ली सरकार की तरफ से यहां हर संभव सरकारी सहायता पहुंचाई जा रही है. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं."
सीएम आतिशी ने आगे कहा कि ईश्वर की कृपा से अब तक किसी जान के नुकसान की सूचना नहीं है. मैं खुद इस घटना की लगातार निगरानी कर रही हूं.
अलीपुर स्थिति गोदाम में लगी आग की वजह से पूरे इलाके में धुएं का काला गुबार छाया हुआ है. दिल्ली फायर सेवा विभाग की ओर से दमकल 30 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर मौजूद है. बता दें कि दिल्ली में दिवाली की रात आग की 318 घटनाएं सामने आईं थी. गनीमत यह रही कि एक भी घटना बड़े हादसे में तब्दील नहीं हुई.