Delhi में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मचा कोहराम, जानें वजह
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घर में अंगीठी जलाने की वजह से ये घटना हुई.
![Delhi में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मचा कोहराम, जानें वजह Alipur Four people of same family died in Delhi due to burning angeethee Delhi में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मचा कोहराम, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/14/d6c61e3d365fef59a9f378c8172a97a01705212009185645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: रविवार को दिल्ली (Delhi) के अलीपुर (Alipur) इलाके से दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलते ही अलीपुर में कोहराम मच गया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की शुरुआती जांच में पता चला है कि घर में अंगीठी जलाने की वजह से ये घटना हुई.
दम घुटने से मरने की आशंका
जानकारी के मुताबिक अंगीठी जलाने की वजह से पूरा घर गैस से भर गया और दम घुटने से चारों लोगों की मरने की आशंका है. मरने वालों में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार लोग शामिल हैं. चारों के शव एक ही कमरे से बरामद हुए हैं. कोयले की अंगीठी जलने के बाद उसका धुआं कमरे में भर जाने के बाद दम घुटने से चारों के मरने की आशंका है.
#WATCH | Delhi: Four people, including two children, of a family died of suspected asphyxiation after smoke from an angeethi (coal brazier) filled their room in Delhi's Alipur
— ANI (@ANI) January 14, 2024
Additional DCP (Outer North) B Bharat Reddy says, "...As per preliminary investigation, 2 adults and 2… pic.twitter.com/bPMcWZZ1B2
फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची
आउटर नॉर्थ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी बी भरत रेड्डी ने बताया कि इस घटना के बादे में सुबह छह बजकर 40 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए जानकारी मिली. प्रारंभिक जांच के दौरान प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 वयस्कों और 2 बच्चों की मौत होने की सूचना है. घटना की गहनता से जांच के लिए एक फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. अंगीठी के नमूने एकत्र किए गए हैं. पहली नजर में यह घटना दम घुटने से मौत की है, लेकिन दिल्ली इस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)