Alipur Fire News: दिल्ली के अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने मौत की पुष्टि की. दमकल की 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस के मुताबिक, कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगी. घटना गुरुवार (15 फरवरी) शाम साढ़े पांच बजे की है. शुरुआत में कम से कम छह दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया लेकिन आग जल्द ही पूरी इमारत में फैल गई. बाद में और दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. एक हफ्ते के भीतर अलीपुर में आग लगने की ये दूसरी घटना है. 11 फरवरी को अलीपुर के एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई थी.
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दयाल मार्केट में एक फैक्ट्री में आग लगने के बारे में शाम 5:26 बजे एक कॉल आई थी. गर्ग ने कहा, कम से कम 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जो आग पर काबू पाने में कामयाब रही. भोरगढ़ इलाके में आग लगने की ये घटना हुई है. हाउस नंबर 692, दयाल मार्केट में हादसा हुआ.
दिल्ली में बीते दिनों में आग लगने की घटनाएं
- 10 फरवरी को के गांधी नगर के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई
- 11 फरवरी को अलीपुर के जूता फैक्ट्री में आग लग गई थी
- 29 जनवरी की देर रात वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भीषण आग लग गई थी, करीब 200 चार पहिया और 250 दोपहिया वाहन खान हो गए थे
- 27 जनवरी को शाहदरा इलाके में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी
- 20 जनवरी को दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में घर में आग लगने से चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई थी
दिल्ली के इन इलाकों में 16 फरवरी की शाम में वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित, अभी ही जान लें पूरी बात