दिल्ली में पानी की स्थिति पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जेल से सरकारें नहीं चलाई जा सकतीं. सीएम अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर हैं. उन्होंने मांग की कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर जलसंकट का समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने साथ में ये भी कहा कि हमने भले ही चुनाव साथ लड़ा लेकिन शराब घोटाले में क्लीन चिट नहीं दी. कानून अपना काम कर रहा है. 


अलका लांबा ने कहा, "बीजेपी और आम आदमी पार्टी पानी का हल देने में विफल रहे हैं .एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर जलसंकट का समाधान निकालना चाहिए. हम विपक्ष का धर्म निभा रहे हैं. दिल्ली में 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. टैंकर की मॉनिटरिंग होनी की बात हुई थी. लेकिन पानी पर सिर्फ राजनीति हावी होती है और लोग परेशान होते हैं. पानी की कमी नहीं है, पानी लीक हो रहा है. दिल्ली जल बोर्ड के अंदर स्कैम हुआ है. भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए."


दिल्ली में पानी की स्थिति आप सरकार की प्रतिक्रिया


आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगा रही है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने एक्स पोस्ट में कहा, "यमुना का पानी कम पहुंचने से दिल्ली में लगातार पानी का उत्पादन घट रहा है. सामान्य परिस्थिति में दिल्ली में 1005 एमजीडी (दस लाख गैलन प्रति दिन) पानी का उत्पादन होता है लेकिन पिछले एक हफ्ते से यह लगातार घट रहा है.''


इसके साथ उन्होंने कहा, ''उत्पादन कम होने से, दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की कमी है. सभी से अनुरोध है कि पानी का प्रयोग बहुत किफायती तरीके से करें.''


मंत्री ने कुछ आंकड़े साझा करते हुए कहा कि छह जून को पानी का उत्पादन 1002 एमजीडी था, जो अगले दिन यानी सात जून को 993 एमजीडी और आठ जून को 990, नौ जून को 978 एमजीडी, 10 जून को 958 एमजीडी, 11 जून को 919, 12 जून को 951 और 13 जून को 939 एमजीडी रह गया.दिल्ली जल संकट से जूझ रही है.


दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद की विधायकी गई, स्पीकर का बड़ा फैसला