Delhi Jail: दिल्ली में नहाने, कपड़े धोने के लिए सभी कैदियों को मिलेगा गर्म पानी, LG के आदेश पर अफसरों ने उठाए ये कदम
Tihar Jail: दिल्ली में तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल के सभी कैदियों को गर्म पानी पानी मिलेगा. इसके लिए जेल के अंदर सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG vinai saxena) ने तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अधिकारियों को यह तय करने का आदेश दिया है कि सभी कैदियों को नहाने और कपड़े साफ करने के लिए गर्म पानी मिले. एलजी के इस फैसले के बाद दिल्ली जेल प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेलों की सभी बैरकों में सौर वॉटर हीटर (Solar Water Heater) लगाने का काम शुरू कर दिया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पहले 60 वर्ष से अधिक उम्र के कैदियों को गर्म पानी उपलब्ध कराया जाता था. अब दोषी और विचाराधीन कैदियों को गर्म पानी मिलेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए तीनों जेलों के बैरकों में सौर वॉटर हीटर स्थापित किया जा रहा है. ताकि ठंड में सभी कैनियों को नहाने के लिए गर्म पानी मिल सके. तिहाड़ जेल के एक अफसर का कहना है कि कुछ कैदी गर्म पानी दूसरे कैदियों को गर्म पानी मुहैया कराने के लिए पैसे वसूलते हैं. कुछ कैदी तो गर्म पानी के लिए एक हजार प्रति बाल्टी तक का भुगतान भी करते हैं.
मंडोली जेल में लगे हैं 20 सोलर वाटर
जेल के एक अधिकारी ने बताया कि, "जेल में गर्म पानी तक पहुंच को कैदी एक विशेषाधिकार के रूप में देखते हैं. अब एलजी के निर्देश पर गर्म पानी मुहैया कराने के लिए सौर हीटर लगाना शुरू कर दिया है." वर्तमान में मंडोली जेल में पहले से ही लगभग 20 सौर वॉटर हीटर हैं. हालांकि, इनमें से कई बंद पड़ें हैं.
ठंड में कैदियों को मिलते हैं गद्दे
बता दें कि जनवरी 2023 में एक समीक्षा बैठक के दौरान एलजी ने यह भी कहा था कि कई बुजुर्ग कैदियों ने सर्दियों के दौरान गद्दे न होने की शिकायत की थी, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो रही थीं. इस बारे में अधिकारियों ने कहा था कि सर्दियों के मौसम में कैदियों को कंबल, गद्दे और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहले से ही मुहैया कराने का काम जारी है. नौ जेलों वाली तिहाड़ जेल के अंदर कम से कम 50 से 60 बैरक हैं. मंडोली में,छह जेलों के साथ लगभग 30 बैरक हैं. रोहिणी में एक जेल और लगभग आठ बैरक हैं.
यह भी पढ़ें: IAS YVVJ Rajshekhar: IAS राजशेखर विधानसभा कमेटी के सामने पेश होने को तैयार, खुद के खिलाफ दर्ज मामले में किया ये दावा