Punjab Politics: 'पंजाब को लूटने वाले सारे लुटेरे हो गए पागल', सुखबीर सिंह बादल के बयान पर संजय सिंह का पलटवार
Sanjay Singh Reaction on Sukhbir Badal Statement: अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के सीएम सीएम भगवंत मान का नाम लिए बगैर उनको पागल बताया था.

Delhi News: पंजाब शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir singh badal) द्वारा प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान को पागल बताने वाले बयान को लेकर दो दिनों ये सियासी घमासान अब वहां से दिल्ली तक पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अकाली दल प्रमुख के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को गुरु साहिब जी कि पवित्र हाजिरी में बोलने का तरीका मालूम नहीं हो, भला उससे बड़ा पागल कोई और कैसे हो सकता है.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब से पंजाब में एक मास्टर का बेटा वहां का मुख्यमंत्री बना है, तभी से वहां को लूटने वाले सारे लुटेरे पागल हो गए हैं. आप सांसद का यह बयान सुखबीर सिंह बादल के बयान के एक दिन बाद आया है. बता दें कि पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता सत्ताधारी पार्टी को घेरने में अभी से जुट गए हैं. अकाली और बीजेपी के बीच पंजाब में फिर से चुनावी गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से अकाली दल के नेताओं ने भगवंत मान सरकार के खिलाफ रुख भी आक्रामक हो गया था.
सुखबीर का मानसिक संतुलन खराब: भगवंत मान
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने बादल के बयान वाला वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि ये देखो पंजाबियों, इनकी मूर्खता या मानसिक संतुलन खराब है. बादल भी साहेब..बरनाला भी साहेब...बेअंत सिंह और कैप्टन साहेब और मुझे "पागल" बताया है. कोई बात नहीं सुखबीर सिंह जी प्रकृति के साथ हैं मैं, मेरे साथ जनता है, कम से कम ये सिरफिरा तो तुम्हारी तरह पंजाब को लूट तो नहीं रहा.
क्या कहा था बादल ने?
अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अपने बयान में कहा था कि जब से पंजाब बना है तब से पंजाब में 4 मुख्यमंत्री बने, लेकिन तीन ही समझ लो. बरनाला साहेब तो ढ़ाई साल ही सीएम रहे. बादल साहेब 20 साल मुख्यमंत्री रहे. कैप्टन अमरिंद्र सिंह 10 साल मुख्यमंत्री बने रहे तो बेअंत सिंह 5 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अब एक पागल जिहा है, उसे एक साल हुआ है. सुखबीर सिंह बादल ने सीएम भगवंत मान का नाम लिए बगैर उनको पागल बताया था. इससे पहले भी अकाली दल प्रमुख पंजाब सरकार पर निशाना साध चुके हैं. बीते सोमवार को उन्होंने कहा था- आप के राज में पंजाब के गैंगस्टरों का आतंक है. दिनदहाड़े बैंक लूटे जा रहे हैं और प्रदेश की जनता सुरक्षित नहीं है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने कहा ‘ना’ तो AAP ने दिखाए तेवर, सौरभ भारद्वाज क्यों बोले- कॉपी कैट कांग्रेस?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

