Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, MCD के सभी कर्मचारी होंगे परमानेंट, कहा- बस थोड़ा वक्त...
MCD News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी कर्मचारियों को परमानेंट करने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि पहले 70 प्रतिशत कर्मचारियों का समय धरना देने निकल जाता था.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल () Arvind Kejriwal) ने नगर निगम (MCD) के संविदा कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मैंने सबको ये गारंटी दिया था की कर्मचारियों को नियमित करूंगा, वो आज मैं कर रहा हूं. सीएम ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं. नियमित करना बहुत बड़ा काम है. बाकि लोगों को भी नियमित किया जायेगा. थोड़ा समय लग सकता है लेकिन सबको नियमित किया जायेगा.
ईमानदार सरकार है, सबको टाइम से मिलेगी सेलरी
उन्होंने कहा कि अब आप लोगों के अकाउंट में एक तारीख को सेलरी मिल जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में कर्मचारी वहीं है और अधिकारिकारी भी वहीं हैं. अगर कुछ बदला है तो वो है, MCD की सरकार. उन्होंने कहा कि अब ईमादार सरकार है. इसलिए सबको टाइम से सैलरी मिल जाती है.
अब दिल्ली सबसे साफ शहर बनेगा
दिल्ली के सीएम ने कहा कि पहले 70 प्रतिशत कर्मचारियों का समय धरना देने में निकल जाता था. कर्मचारी निराश रहते थे, लेकिन अब सभी कर्मचारी खुश हैं, क्योंकि सबको समय से तन्खा मिल जाती है. आप लोगों की जिम्मेदारी है की दिल्ली को साफ सुथरी दिल्ली बनाएं. मुझे भरोसा है की आप सभी लोग ऐसा करेंगे. आने वाले दिनों में देश का सबसे साफ शहर दिल्ली बनेगा, मुझे भरोसा है. बता दें कि दिसंबर 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों से वादा किया था कि आपकी सभी समस्याओं का हल निकालेंगे. सभी की नौकरी स्थायी करेंगे. कई वादों में एक प्रमुख वादा समय से एमसीडी के सभी तरह के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करना भी शामिल था. यह वादा जुलाई माह का वेतन एक अगस्त को पूरा हो गया. जुलाई की सेलरी कर्मचारियों को एक अगस्त को मिली थी. इस मौके पर दिल्ली के सीएम ने कहा था कि उन्होंने एमसीडी के कर्मचारियों बड़ी सौगात दी है.