Almora Bus Accident News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज (4 नवंबर) एक बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. हादसे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दुख जता है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तराखंड में हुई दुर्घटना बहुत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. उत्तराखंड में आप कार्यकर्ताओं से अपील है कि घायलों और पीड़ितों की मदद करने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें.
‘बेहद हृदयविदारक दुर्घटना है’
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बेहद हृदयविदारक दुर्घटना है ये. ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को हिम्मत दें. उत्तराखंड में इस इलाके के अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मैं अपील करता हूं कि प्रशासन के साथ मिलकर घायलों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें.
150 फीट गहरी खाई में गिरी बस
बता दें कि अल्मोड़ा में सोमवार सुबह आठ बजे के करीब यात्रियों से भरी एक बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. बस में करीब 45 लोग सवार थे. इसमें से 36 लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अल्मोडा के कूपी के पास ये हादसा हुआ. हादसे के वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है बस मोड़ पर अनियंत्रित हो गई, जिससे गहरी खाई में गिर गई. बस किनाथ से रामनगर जा रही थी.
दीवाली के छुट्टी के बाद लोग अपना काम पर लौट रहे थे, इस वजह से बस में भीड़ भी थी, ज्यादातर स्थानीय लोग ही बस में सवार थे. मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों को एक लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें: Yamuna Water: केमिकल छिड़काव से खत्म होगा यमुना का प्रदूषण! अगर नहीं तो इसका समाधान क्या है?