Delhi Dengue Case: दिल्ली पर कोरोना के साथ-साथ डेंगू की भी मार, अब तक इतने केस मिले
Delhi News: दिल्ली में निर्माण स्थलों पर निरीक्षण के दौरान मच्छरों का प्रजनन पाया गया, जिसके बाद 150 स्थलों के लिए नोटिस जारी किए गए.
Dengue Cases in Delhi: कोरोना के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस साल के डेटा पर नजर डालें तो जनवरी से 30 अप्रैल तक डेंगू के 81 मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान डेंगू के मात्र 17 मामले सामने आए थे. दक्षिण निगम ने सोमवार को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों को लेकर रिपोर्ट जारी की. इसमें कहा गया कि मलेरिया के 11 और चिकनगुनिया के अब तक 8 मामले सामने आए हैं.
निर्माण स्थलों पर मिला मच्छरों का प्रजनन
डेंगू, मलेकिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. दक्षिण, पूर्वी और उत्तरी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों के निरीक्षण के दौरान मच्छरों का प्रजनन पाया गया, जिसे लेकर 150 से अधिक स्थलों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए गए.
जगह-जगह किया जा रहा मच्छरमार दवा का छिड़काव
अधिकारियों ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए मीठापुर, बदरपुर, संगम विहार, नजफगढ़, पश्चिम दिल्ल के राजौरी गार्डन, ख्याला और उत्तरी निगम में जहांगीरपुरी, कंझावाला, रोहिणी, आजादपुर, किराड़ी में मच्छरमार दवा का छिड़काव किया गया.
कोरोना के मामलों में भी लगातार इजाफा
सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1,076 कोरोना के केस सामने आए, हालांकि यह रविवार से 27 प्रतिशत कम थे. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 6.42 प्रतिशत रहा. वहीं सोमवार को कोरोना से मौत का भी कोई केस नहीं मिला. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1,485 केस मिले थे. वहीं, शनिवार को यह संख्या 1,520 रही.हालांकि उस दिन कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई.
यह भी पढ़ें: