AltNews Cofounder Arrested: फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews के सह-संस्थापक, मोहम्मद जुबैर को 2018 में किए एक ट्वीट के मामले में गिरफ्तार करने के एक दिन बाद, दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट के अधिकारियों का कहना है कि वे उसके बैंक लेनदेन और लैपटॉप को देखने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जुबैर के खाते से 50 लाख का लेन-देन मिला है जो संदिग्ध संगठनों से प्राप्त किया हुआ पैसा हो सकता है.
पुलिस बोली हमें जुबैर के खाते से मिला 50 लाख का लेन-देन
सोमवार को जुबैर को दिल्ली पुलिस के द्वारका ऑफिस में 2020 पॉक्सो मामले में पूछताछ के सिलसिले में बुलाया गया था. इस मामले में जुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी. पुलिस ने उन्हें उनके ट्वीट से संबंधित एक अलग जांच में शामिल होने के लिए एक और नोटिस दिया और आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को डीसीपी (साइबर क्राइम) केपीएस मल्होत्रा ने दावा किया कि हमें जुबैर के खाते से 50 लाख रुपए से अधिक का लेनदेन मिला है और ये लेनदेन पिछले 3 महीनों में हुआ है. उन्होंने कहा कि ये पैसे कहां से आए हमें अभी तक इसका स्रोत नहीं मिला है, लेकिन हो सकता है कि ये पैसे कुछ संदिग्ध संगठनों से लिए गए हों. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.
जुबैर के वकील ने किया पुलिस के दावे का खंडन
वहीं, AltNews के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने पुलिस के दावे का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है. पुलिस ऑल्ट न्यूज़ को मिले चंदे को जुबैर से जोड़ रही है. ऑल्ट न्यूज़ को मिलने वाला सारा पैसा संगठन के बैंक में जाता है, किसी व्यक्ति को नहीं. उन्होंने कहा कि जुबैर के निजी खाते की एक कॉपी मेरे पास है जो इस झूठ को खारिज करती है. वहीं जुबैर के वकील कवलप्रीत कौर ने कहा कि संगठन को ओपन सोर्स क्राउडफंडिंग के जरिए पैसा मिलता है. लेनदेन का सब कुछ सार्वजनिक है और पुलिस झूठे आरोप लगा रही है.
ट्वीट को लेकर क्या बोली पुलिस
वहीं 2018 के ट्वीट को लेकर डीसीपी मल्होत्रा ने कहा कि हम ये बाद अच्छी तरह जानते हैं कि उन्होंने जो ट्वीट किया था वह एक फिल्म से लिया गया था, लेकिन उस ट्वीट का उद्देश्य अशांति पैदा करना रहा था. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. डीसीपी ने कहा कि सोमवार को जुबैर ने इस मामले में हुई पूछताछ में सहयोग नहीं किया. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी इस पर गौर किया और इसलिए हमें जुबैर की पुलिस रिमांड सौंपी गई.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: बच्चों में बढ़ता मोटापे का खतरा, एक्सपर्ट से जानें- कैसे खाने को बना सकते हैं हेल्दी?