Amanatullah Khan News: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले उन्होंने उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था.


दरअसल, उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान की गई नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. आप विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय अनियमितता के साथ ही अवैध भर्ती भी की थी. इसी मामले में ईडी उनके घर छापेमारी करने पहुंची थी. 


 






'हमारी पार्टी को तोड़ने की हो रही कोशिश'
वहीं इससे पहले ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे केंद्र सरकार की 'तानाशाही' बताया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें और उनकी पार्टी को तोड़ना चाहती है. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसियां कठपुतली के तौर पर काम कर रही हैं.


बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
उधर, बीजेपी ने विधायक अमानतुल्लाह खान को घेरते हुए उनपर आरो लगाया कि उन्होंने 100 करोड़ की जमीन का हेरफेर कर उसको लीज पर दिया और गैरकानूनी तरीके से उन्होंने बहुत ज्यादा पैसा कमाया हैय उन्होंने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को कांट्रेक्ट के आधार पर काम दिया था.


ये भी पढ़ें


क्या आतिशी के शपथ के साथ बदल जाएगी दिल्ली की पूरी कैबिनेट, सामने आई बड़ी जानकारी