AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR, घर पर मौजूद नहीं, ट्रेस कर रही पुलिस, क्या है मामला?
Amanatullah Khan News: अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर आरोप है कि हत्या के प्रयास के आरोपी को उन्होंने छुड़वा लिया. पुलिस इस मामले में आप विधायक से पूछताछ करना चाहती है.

दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. सोमवार (10 फरवरी) को जामिया नगर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ट्रेस कर रही है और उनसे पूछताछ करना चाहती है. फिलहाल विधायक अपने घर पर मौजूद नहीं हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर एक आरोपी को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने के आरोप लगे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ने गई थी. जामिया नगर इलाके में क्राइम ब्रांच ब्रांच की टीम गई थी. लोकल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, साल 2018 में हत्या के प्रयास के मामले का शाहवेज ख़ान आरोपी है. इसे पकड़ने क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन अमानतुल्लाह खान और उसके समर्थकों ने वहां पहुंचकर आरोपी को छुड़वा लिया. आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस अमामतुल्लाह खान और समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में जुटी है.
घर के अंदर जाकर पुलिस ने किया चेक
पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की टीम उनके घर पहुंची थी. लेकिन अमानुल्लाह खान अपने घर पर मौजूद नहीं थे. दिल्ली पुलिस की टीम ने घर के अंदर जाकर चेक किया कि क्या वाकई में अमानुल्लाह खान अपने घर पर है या. घर पर चेक करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम विधायक के घर से निकल गई है.
23639 वोटों से जीते हैं अमानतुल्लाह खान
ओखला सीट से 8 फरवरी को घोषित हुए नतीजे में आप के अमानतुल्लाह खान ने फिर जीत हासिल की. उन्हें कुल 88943 वोट मिले और जीत का अंतर 23639 वोट रहा. इस सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 65304 वोट मिले. AIMIM के शिफा उर रहमान तीसरे नंबर पर रहे जिन्हें कुल 39558 वोट हासिल हुए. कांग्रेस की अरीबा खान 12739 वोटों के साथ चौथे नंबर रहीं.आप विधायक को 42.45 फीसदी वोट हासिल हुए. बीजेपी को इस सीट पर 31.17 फीसदी, कांग्रेस को 6.08 फीसदी और AIMIM को 18.88 फीसदी वोट मिले.
(इनपुट: वरुण जैन, मनोज वर्मा)
दिल्ली: बस में खाना गिरने से भड़के ड्राइवर-खलासी, रसोइये को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
