अमानतुल्लाह खान और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट, मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
Amanatullah Khan Son: नोएडा के फेस-1 थाने की पुलिस टीम ने आरोपी इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है. वहीं, आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की गिरफ्तारी के लिए 3 टीम बनाई गई है.
Noida Petrol Pump Staff Assault Case: आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान के बेटे की ओर से पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने मारपीट वाले मामले में पहली गिरफ्तारी की है. आरोपी इकरार अहमद को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा के फेस 1 थाने की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गैर जमानती वारंट जारी
अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की गिरफ्तारी के लिए 3 टीम बनाई गई है. नोएडा कोर्ट से आप विधायक अमानतुल्लाह खान, उसके बेटे अनस और एक और आरोपी अबू बकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
अमानतुल्लाह खान और बेटे की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
नोएडा पुलिस की टीम आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों की जल्द ही गिरफ्तार हो सकती है. इससे पहले नोएडा पुलिस की ओर से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट मामले में नोटिस जारी किया गया था. नोएडा पुलिस की एक टीम शनिवार (11 मई) को आप विधायक के घर पहुंची थी लेकिन वहां कोई नहीं मिला और घर का दरवाजा बंद था. जिसके बाद पुलिस ने वहां नोटिस चस्पा कर दिया था.
नोएडा पुलिस का आरोप है कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान और उनके बेटे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा अनस कार में पेट्रोल भरवाने के लिए नोएडा के सेक्टर 95 स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा था. उसने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लाइन में लगे दूसरे लोगों से पहले पेट्रोल डालने के लिए कहा. लेकिन सेल्समैन ने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके बाद विधायक के बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी की. उसने अपने पिता अमानतुल्ला खान को भी वहां पर बुला लिया था.
नोएड के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर हुए झगड़े और विधायक के बेटे की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे को झगड़ा करने से मना करने की बजाय पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को ही धमकी दी.
ये भी पढ़ें:
Umar Khalid News: उमर खालिद की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, इस आधार पर मांगी बेल