Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के विरोध में हुई हिंसा को लेकर देशभर में सियासत गरमा गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी को घेरा है. उन्होंने इसे सोची समझी साजिश का हिस्सा बताया है.


AAP नेता अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''सर्वे के नाम पर उत्तर प्रदेश के संभल में जो हुआ वो CM आदित्यनाथ और BJP-RSS की सोची समझी साज़िश है. इन लोगों के पास जनहित के कोई मुद्दे नहीं हैं, ये लोग सिर्फ और सिर्फ नफरत बांटकर राजनीति करते हैं.''


सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की गुजारिश


इससे पहले एक और पोस्ट में उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की गुजारिश की. उन्होंने लिखा, '' सुप्रीम कोर्ट से मेरी गुज़ारिश है कि इस मामले पर तुरंत संज्ञान ले और जो अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाज़ों को ले गये उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.''


संभल हिंसा में अब तक कई लोग गिरफ्तार


बता दें कि यूपी के संभल की जामा मस्जिद में रविवार (24 नवंबर) को सर्वे के लिए टीम पहुंची थी. इस दौरान हुई हिंसा में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है. इस मामले को लेकर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. अब तक 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ 7 FIR दर्ज की जा चुकी है. हिंसा की घटना को लेकर 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


संभल मस्जिद में सर्वे के बाद से ही तनाव का माहौल है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब इलाके में शांति है. पथराव की घटना को लेकर मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, "अभी संभल में स्थिति शांत है. लगातार निगरानी रखी जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई हो रही है. संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क और एक स्थानीय विधायक के बेटे के खिलाफ भड़काने के आरोप में FIR दर्ज की गई है.''


ये भी पढ़ें:


'सर्वें के दौरान धार्मिक नारे क्यों, देश की छवि हो रही खराब..', संभल हिंसा पर बोले चंद्रशेखर आजाद