अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एक्शन पर संजय सिंह बोले- 'ऑपरेशन लोटस पूरी तरह...'
Amanatullah Khan News: अमानतुल्लाह खान से गुरुवार (18 अप्रैल) को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने पूछताछ की. दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई नियुक्ति में कथित गड़बड़ी के मामले में उनसे ईडी ने पूछताछ की.
Amanatullah Khan News: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने गुरुवार (18 मार्च) को दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की. इस पर आप के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सकरकार ऑपरेशन लोटस में पूरी तरह जुट गई है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों और विधायकों को फर्जी मामले बनाकर गिरफ्तार किया जा रहा है.
संजय सिंह ने कहा, "अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बेबुनियाद मामला बनाकर ईडी उनको गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. तानाशाही का अंत जल्द होगा. मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं."
दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान से पूछताछ की है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अग्रिम जमानत की मांग वाली उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था.
#BREAKING | AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार
— ABP News (@ABPNews) April 18, 2024
- वक्फ बोर्ड नियुक्ति मामले में गिरफ्तारी @jagwindrpatial | https://t.co/smwhXURgtc#AAP #ArvindKejriwal #Arrested #AmanatullahKhan #Breakingnews pic.twitter.com/3LROMKFKxQ
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज (18 अप्रैल) जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था." इससे पहले, ईडी ने समन का पालन न करने पर खान के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था और आरोप लगाया था कि अमानतुल्लाह खान, जो पहले एक गवाह था, बाद में मामले में आरोपी बने, वह जांच से बच रहे हैं.
ईडी ने मामले में आरोपी जीशान हैदर, उसकी पार्टनरशिप फर्म स्काईपावर, जावेद इमाम सिद्दीकी, दाऊद नासिर और कौसर इमाम सिद्दीकी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.
मामला ओखला में अवैध धन से अर्जित की गई 36 करोड़ रुपये की कथित संपत्ति से जुड़ा है, जिसमें माना जा रहा है कि खान ने आठ करोड़ रुपये नकद दिए थे. जांच के दौरान, ईडी ने सीबीआई, एसीबी और दिल्ली पुलिस द्वारा पहले दर्ज की गई एफआईआर को भी ध्यान में रखा. ईडी ने कहा कि संपत्ति अमानतुल्लाह खान के कहने पर खरीदी गई थी. उसने 27 करोड़ रुपये नकद लेनदेन के सबूत पेश किए.
Lok Sabha Election 2024 Phase 1: पहले चरण की वोटिंग के बीच आतिशी की लोगों से अपील, 'इस बार...'